ETV Bharat / state

कोरबा पुलिस ने लोगों को लौटाया खोया मोबाइल - कोरबा में खोया मोबाइल लोगों को मिला

कोरबा पुलिस ने लोगों को खोया मोबाइल लौटाया है. कोरबा में से कुछ मोबाइल फोन ऐसे भी हैं, जिन्हें कर्नाटक, मध्य प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों से बरामद किया गया है.

Korba Police
कोरबा पुलिस
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 10:41 AM IST

कोरबा: कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को 130 गुम हो चुके मोबाइल फोन लोगों को लौटाए. इस दौरान मोबाइल गुमने की शिकायत करने वाले सभी मोबाइल मालिकों को बुलाया गया था. जिन्हें एसपी संतोष सिंह ने एक एक कर मोबाइल फोन लौटा दिए. इनमें से कुछ मोबाइल फोन ऐसे भी हैं, जिन्हें कर्नाटक, मध्य प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों से बरामद किया गया है. साइबर सेल की सहायता से पुलिस ने इन मोबाइल फोन को बरामद किया. जोकि पूर्व में गुम हो चुके थे. अपने मोबाइल फोन वापस पाकर आम लोगों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें: बस्तर में डेंगू का कहर जारी, रोज मिल रहे 50 से अधिक मरीज

मोबाइल फोंस के कीमत है 20 लाख: पुलिस अधीक्षक सभागार में गुम हुए मोबाइल मालिकों को बुलाकर कुल 130 पीस मोबाइल लौटाया गया. पुलिस के मुताबिक लौटाए गए मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रूपए है. मोबाइल वापस पाने की आस खो चुके मोबाइल मालिकों को मोबाइल वापस मिलने पर वह खुश दिखे.

पुलिस अधीक्षक के रूप में कोरबा जिले में पदस्थापना के बाद संतोष सिंह द्वारा गुम हुए मोबाइलों के खोजबीन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे. पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के पालन में सायबर सेल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू और अन्य स्टाफ द्वारा गुम हुए मोबाइलों की खोज शुरू की गई.

एक महीने में बरामद किए 130 फोन : पुलिस ने बताया कि लगभग 1 महीने के कठिन परिश्रम से कुल 130 पीस मोबाइल रिकवर करने में सफलता मिली. उक्त मोबाइल राज्य के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ ओडिशा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक से खोजे गए हैं. लौटाए गए मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है.

पहले भी लौटा चुके हैं 400 मोबाइल: पुलिस ने बताया कि साइबर सेल गुम हुए मोबाइल की लगातार खोज कर मोबाइल मालिकों को वापस किए जाने का अभियान चलाया जाता रहा है. इसके पूर्व भी लगभग 400 मोबाइल खोजकर मोबाइल मालिकों को वापस किए जा चुके हैं.

कोरबा: कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को 130 गुम हो चुके मोबाइल फोन लोगों को लौटाए. इस दौरान मोबाइल गुमने की शिकायत करने वाले सभी मोबाइल मालिकों को बुलाया गया था. जिन्हें एसपी संतोष सिंह ने एक एक कर मोबाइल फोन लौटा दिए. इनमें से कुछ मोबाइल फोन ऐसे भी हैं, जिन्हें कर्नाटक, मध्य प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों से बरामद किया गया है. साइबर सेल की सहायता से पुलिस ने इन मोबाइल फोन को बरामद किया. जोकि पूर्व में गुम हो चुके थे. अपने मोबाइल फोन वापस पाकर आम लोगों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें: बस्तर में डेंगू का कहर जारी, रोज मिल रहे 50 से अधिक मरीज

मोबाइल फोंस के कीमत है 20 लाख: पुलिस अधीक्षक सभागार में गुम हुए मोबाइल मालिकों को बुलाकर कुल 130 पीस मोबाइल लौटाया गया. पुलिस के मुताबिक लौटाए गए मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रूपए है. मोबाइल वापस पाने की आस खो चुके मोबाइल मालिकों को मोबाइल वापस मिलने पर वह खुश दिखे.

पुलिस अधीक्षक के रूप में कोरबा जिले में पदस्थापना के बाद संतोष सिंह द्वारा गुम हुए मोबाइलों के खोजबीन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे. पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के पालन में सायबर सेल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू और अन्य स्टाफ द्वारा गुम हुए मोबाइलों की खोज शुरू की गई.

एक महीने में बरामद किए 130 फोन : पुलिस ने बताया कि लगभग 1 महीने के कठिन परिश्रम से कुल 130 पीस मोबाइल रिकवर करने में सफलता मिली. उक्त मोबाइल राज्य के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ ओडिशा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक से खोजे गए हैं. लौटाए गए मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है.

पहले भी लौटा चुके हैं 400 मोबाइल: पुलिस ने बताया कि साइबर सेल गुम हुए मोबाइल की लगातार खोज कर मोबाइल मालिकों को वापस किए जाने का अभियान चलाया जाता रहा है. इसके पूर्व भी लगभग 400 मोबाइल खोजकर मोबाइल मालिकों को वापस किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.