ETV Bharat / state

कोरबा: पुलिस के हत्थे चड़ा अंतर्राज्यीय चोर, मध्यप्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 9:37 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 9:53 PM IST

कोरबा पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक अंतर्राज्यीय चोर को मध्यप्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर के ऊपर 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

कोरबा: जिला पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. चोर का नाम सुरेश कांशीनाथ उमक बताया जा रहा है. पुलिस ने सुरेश को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. सुरेश ने साल 2018 में हरदीबाजार के जिला सहकारी बैंक से 18 लाख, 77 हजार 818 रुपए की चोरी की थी. सुरेश के ऊपर 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

पुलिस के हत्थे चड़ा अंतर्राज्यीय चोर

आरोपी सुरेश ने जिले के हरदी बाजार के सहकारी बैंक में अपने तीन दोस्तों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इन तीनों ही आरोपियों को घटना के तुरंत बाद साल 2018 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन चोरी में सरगना सुरेश को पकड़ने में पुलिस को 1 साल का समय लग गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि इन 4 चोरों के गिरोह ने योजनाबद्ध तरीके से लॉकर को गैस कटर से काटकर उसमें से नकद चुराया था.

जबलपुर से पकड़ा गया आरोपी
उन्होंने बताया कि सुरेश को जिला पुलिस की टीम लंबे समय से तलाश कर रही थी. पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी की आरोपी मध्यप्रदेश में है. मुखबिर की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस जबलपुर पहुंच आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के महासमुंद और कोरबा, महाराष्ट्र के अमरावती, उस्मानाबाद, और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम और अन्य जिलों में चोरी के मामले दर्ज हैं. इन सभी राज्यों में सुरेश ने करोड़ों की चोरियां की है.

कोरबा: जिला पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. चोर का नाम सुरेश कांशीनाथ उमक बताया जा रहा है. पुलिस ने सुरेश को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. सुरेश ने साल 2018 में हरदीबाजार के जिला सहकारी बैंक से 18 लाख, 77 हजार 818 रुपए की चोरी की थी. सुरेश के ऊपर 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

पुलिस के हत्थे चड़ा अंतर्राज्यीय चोर

आरोपी सुरेश ने जिले के हरदी बाजार के सहकारी बैंक में अपने तीन दोस्तों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इन तीनों ही आरोपियों को घटना के तुरंत बाद साल 2018 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन चोरी में सरगना सुरेश को पकड़ने में पुलिस को 1 साल का समय लग गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि इन 4 चोरों के गिरोह ने योजनाबद्ध तरीके से लॉकर को गैस कटर से काटकर उसमें से नकद चुराया था.

जबलपुर से पकड़ा गया आरोपी
उन्होंने बताया कि सुरेश को जिला पुलिस की टीम लंबे समय से तलाश कर रही थी. पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी की आरोपी मध्यप्रदेश में है. मुखबिर की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस जबलपुर पहुंच आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के महासमुंद और कोरबा, महाराष्ट्र के अमरावती, उस्मानाबाद, और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम और अन्य जिलों में चोरी के मामले दर्ज हैं. इन सभी राज्यों में सुरेश ने करोड़ों की चोरियां की है.

Intro:अंतर राज्यीय चोर सुरेश कांशीनाथ उमक को कोरबा पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया। शातिर चोर सुरेश ने साल 2018 में हरदीबाजार के जिला सहकारी बैंक से 18 लाख 77 हज़ार 818 रुपए की चोरी की थी। इसके ऊपर आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में FIR दर्ज है।


Body:हरदी बाजार के सहकारी बैंक में हुई चोरी में सरगना सुरेश कांशीनाथ उमक के साथ तीन और आरोपी भी शामिल थे। इन तीनों ही आरोपियों को घटना के तुरंत बाद साल 2018 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन सुरेश एक अंतर राज्यीय चोर है जिसे पकड़ने में एक साल लग गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि इन 4 चोरों के गिरोह ने योजनाबद्ध तरीके से लॉकर को गैस कटर से काटकर उसमें से नगद चुराया था। उन्होंने बताया कि शातिर चोर 56 वर्षीय सुरेश को जिला पुलिस की टीम लम्बे समय से तलाश कर रही थी। लम्बे समय की तलाशी के बाद मुखबीर की सूचना पर जबलपुर से गिरफ्तार किया गया। शातिर चोर को पकड़ने के लिए पुलिस भी भारी संख्या में जबलपुर के लिए रवाना हुई थी।


Conclusion:सुरेश कांशीनाथ उमक के खिलाफ छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद और जिला कोरबा, महाराष्ट्र के जिला अमरावती और जिला उस्मानाबाद और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिला और अन्य जिलों में चोरी के मामले दर्ज हैं सभी राज्यों में इस शातिर चोर ने करोड़ों की चोरियां की हैं। अंतर राज्यीय चोर को पकड़ना कोरबा पुलिस की बहुत बड़ी सफलता है।

बाइट- जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Aug 22, 2019, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.