कोरबा: दीपका क्षेत्र और एसईसीएल गेवरा क्षेत्र प्रबंधक की अनदेखी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने चक्काजाम कर एक दिवसीय आंदोलन किया. ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर विरोध जताया. ग्रामीणों का आरोप है कि एसईसीएल प्रबंधन की तरफ से सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, जिससे समस्या हो रही है. इसके आलावा सड़क चौड़ीकरण की मांग भी लगातार ग्रामीणों की तरफ से की जा रही है.
ग्रामीणों का कहना था कि मांग अगर पूरी नहीं करते हैं तो यह आंदोलन आगे भी बढ़ सकता है. धरना में लगभग 300 से अधिक लोग शामिल हुए. लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. ग्रामीणों ने लगभग 4 घंटा तक चक्काजाम कर आंदोलन किया. एसईसीएल की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन खत्म हुआ. इस दौरान 4 घंटा तक कोयला सप्लाई ठप रहा.
पढ़ें : SPECIAL: ऐतिहासिक सिटी कोतवाली की दीवारों के साथ खत्म हो गई स्वतंत्रता सेनानियों की यादें
SECL प्रबंंधन का ग्रामीणों को पत्र
इस संबंध में नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने बताया कि SECL की ओर से लिखित पत्र ग्रामीणों को सौंपा गया है. इसमें लिखा गया है कि जल्द से जल्द पानी का छिड़काव, सड़क की मरम्मत भी की जाएगी. स्ट्रीट लाइट में भी सुधार किया जाएगा, जो डिवाइडर दोपहिया वाहन के लिए बनाया गया है उसके चौड़ीकरण का काम भी जल्द शुरू होगा.