कोरबा: दीपका थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर को पुलिस ने हवालात भेज दिया है. शिक्षक के पेशे को बदनाम करने वाले तथाकथित ट्यूशन टीचर के खिलाफ 2 दिन पहले बच्चे के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि इस मामले में शिकायत वापस लेने का भी दबाव बनाया जा रहा था. आखिरकार पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा, जिसके बाद आरोपी ट्यूशन टीचर को रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया.
जानिए क्या है छेड़छाड़ का पूरा मामला: दीपका थाना में पड़ने वाले सोमवारी गेट के पास आरोपी टीचर बच्चों को ट्यूशन देता है. इसी दौरान वह 5वीं क्लास की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ भी कर रहा था. मासूम बच्ची ने अपने पिता से एक दिन कहा कि "ट्यूशन वाले सर गंदी हरकत करते हैं. वह मुझे गलत तरह से टच करते हैं. इसलिए अब मैं उनके पास ट्यूशन पढ़ने नहीं जाऊंगी." इतना कह कर बच्ची रोने लगी.
बच्ची के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है. आरोपी ट्यूशन टीचर को पाॅक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. -रॉबिन्सन गुड़िया, दर्री सीएसपी
स्थानीय नेता शिकायत वापस लेने का बनाते रहे दबाव: बच्ची के पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने भी सूक्ष्मता से कई बिंदुओ पर जांच की. जांच के दौरान बाकी की बच्चियों से भी जानकारी ली गई. आरोप है कि स्थानीय नेताओं की ओर से शिकायत वापसी के लिए पिता पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. हालांकि पिता किसी के दबाव में नहीं आया. शिकायत को दर्री सीएसपी रॉबिन्सन गुड़िया ने काफी गंभीरता से लिया. शिकायत के आधार पर दीपका पुलिस ने आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया.