कोरबा: जिले के पर्यटन स्थल देवपहरी वॉटरफॉल में बहे शिक्षक का शव मिल गया है. शुक्रवार को यहां पिकनिक के लिए मनाने पहुंचा शिक्षक चट्टान से फिसल कर पानी में बह गया था. पानी का बहाव काफी तेज था. टीचर के वॉटरफॉल में गिरने के बाद एसडीआरएफ की टीम चोरनई नदी में उनकी तलाश कर रही थी. आखिरकार शनिवार को पानी में डूबे शिक्षक के मौत की पुष्टि हुई, उनके शव को बरामद कर लिया गया. लेमरू पुलिस, नगर सेना, एसडीआरएफ व स्थानीय ग्रामीण गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया था.
अकलतरा से देवपहरी आए थे 3 शिक्षक : अकलतरा जिला जांजगीर चांपा निवासी टीचर सत्यजीत राहा अपने दो अन्य टीचर्स के साथ मौसम का मजा लेने और वॉटरफॉल घूमने देवपहरही पहुंचे थे. वॉटरफॉल में नहाते समय चट्टान से उनका पैर फिसल गया और वे वॉटरफॉल में बह गए. उनकी उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है. इंग्लिश कोचिंग के लिए उनकी काफी ख्याति थी.
परिजनों को सौंपा गया शव : सत्यजीत राहा का शव मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई व पंचनामा के बाद परिजनों को सौंपा गया. शिक्षक की मौत से छात्रों, शिक्षकों व परीचितों में शोक की लहर दौड़ गयी है.
इससे पहले 15 जुलाई को भी देवपहरी में चार लोग फंस गए थे. जिन्हें लगभग 8 घंटे के रेस्क्यू के बाद बचाया गया था. चारों जांजगीर से पिकनिक मनाने आए थे. ETV भारत की अपील है कि बारिश के दिनों में जलप्रपात, डैम या नदी किनारे घूमने जाने से बचें.