कोरबा: जिले में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को को एक बार फिर कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें बाइक पर सवार 3 लोगों को सामने से आ रही हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया. सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
महिला की हालत गंभीर: चंदनपुर के पास जेबीडी कॉलेज के सामने हाइवा और बाइक में जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक काफी दूर छिटक गया. बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो लोग घायल थे. राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना कटघोरा थाने में दी. पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया, जहां एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरी महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है. घटना के बाद वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा रही है. रफीक खान, सहायक उप निरीक्षक, कटघोरा थाना
मृतकों के नाम: बाइक पर कुल 3 लोग सवार थे. बाइक सवार सलीम अहमद(35) की मौके पर ही मौत हो गयी. गणेशी बाई(60) ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि अन्य महिला गुलशन(30) की हालत नाजुक बनी हुई है.
कोरबा में सड़क हादसे: कोरबा जिला सड़क हादसों के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. वर्ष 2022 में 350 लोगों ने सड़क हादसे में अपनी जान गवा दी थी. इस वर्ष भी सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा 150 के पार जा पहुंचा है.