ETV Bharat / state

Christmas Celebration in Korba : सदियों पुराने चर्च में धूमधाम से मनाया जाएगा क्रिसमस

कोरबा के मेनोनाइट चर्च सदियों पुरानी (Korba Mennonite Church Christmas Celebration ) चर्च है. इस चर्च में हर साल की तरह इस साल भी खास तरीके से क्रिसमस (Korba Christmas Celebration ) मनाने की तैयारी चल रही है.

Christmas Celebration in Korba
कोरबा में क्रिसमस सेलिब्रेशन
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 9:33 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 12:06 AM IST

कोरबाः जिले के 100 साल पुराने चर्च में क्रिसमस की तैयारियां पूरी हो चुकी है. कोरबा जिले में मिशन रोड स्थित मेनोनाइट चर्च सदियों पुरानी (Korba Mennonite Church Christmas Celebration) चर्च है. इसकी स्थापना 1919 में हुई थी. यहां क्रिसमस की तैयारियां पूरी कर (Korba Christmas Celebration ) ली गई है. यहां कैरोल सिंगिंग से लेकर चरनी आराधना की विशेष तैयारियां की (Christmas Celebration in Korba ) गई है.

कोरबा में क्रिसमस सेलिब्रेशन

100 साल का इतिहास समेटे है मेनोनाइट चर्च

मिशन रोड स्थित मेनोनाइट चर्च की नींव 115 साल पहले 1915 में अमेरिकन क्रिश्चियन मिशनरी सुखाउ ने की थी. तब से इस चर्च की भव्यता बढ़ती ही चली गई. मिशनरियों ने इस चर्च को जिले में अपना केंद्र बिंदु माना. इसके ठीक बगल में ज्योति मिशन स्कूल भी संचालित है. स्कूलों की स्थापना से लेकर सेवा के कई कार्य किए गए हैं. चर्च सहित आसपास का क्षेत्र लोगों के आकर्षण का केंद्र है. ये चर्च अपने आप में 100 वर्ष का इतिहास समेटे हुए है. कुछ सदस्य तो ऐसे भी हैं, जो कई पुश्तों से यहां आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Christmas in Ambikapur: क्रिसमस पर फ्रूट और रम केक के साथ किया जाता है सेलिब्रेशन

क्रिसमस के लिए खास तैयारी

इस साल भी मेनोनाइट चर्च में क्रिसमस को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. प्रभु यीशु के जन्म का संदेश देने के लिए क्रिसमस के एक दिन पहले ड्रामा का आयोजन किया जाता है. जिसे चरनी आराधना भी कहा जाता है. यह एक प्रकार का जलसा होता है. क्रिसमस के दिन सुबह 9:00 बजे से ही एक विशेष प्रार्थना का आयोजन किया जाता है. युवा गड़रिया बनकर घर-घर जाकर प्रभु यीशु के इस दुनिया में आने का संदेश देते हैं. मसीही लोगों की मानें तो प्रभु यीशु का जन्म इस दुनिया में प्रेम का संदेश देने के लिए हुआ था.

कोरबाः जिले के 100 साल पुराने चर्च में क्रिसमस की तैयारियां पूरी हो चुकी है. कोरबा जिले में मिशन रोड स्थित मेनोनाइट चर्च सदियों पुरानी (Korba Mennonite Church Christmas Celebration) चर्च है. इसकी स्थापना 1919 में हुई थी. यहां क्रिसमस की तैयारियां पूरी कर (Korba Christmas Celebration ) ली गई है. यहां कैरोल सिंगिंग से लेकर चरनी आराधना की विशेष तैयारियां की (Christmas Celebration in Korba ) गई है.

कोरबा में क्रिसमस सेलिब्रेशन

100 साल का इतिहास समेटे है मेनोनाइट चर्च

मिशन रोड स्थित मेनोनाइट चर्च की नींव 115 साल पहले 1915 में अमेरिकन क्रिश्चियन मिशनरी सुखाउ ने की थी. तब से इस चर्च की भव्यता बढ़ती ही चली गई. मिशनरियों ने इस चर्च को जिले में अपना केंद्र बिंदु माना. इसके ठीक बगल में ज्योति मिशन स्कूल भी संचालित है. स्कूलों की स्थापना से लेकर सेवा के कई कार्य किए गए हैं. चर्च सहित आसपास का क्षेत्र लोगों के आकर्षण का केंद्र है. ये चर्च अपने आप में 100 वर्ष का इतिहास समेटे हुए है. कुछ सदस्य तो ऐसे भी हैं, जो कई पुश्तों से यहां आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Christmas in Ambikapur: क्रिसमस पर फ्रूट और रम केक के साथ किया जाता है सेलिब्रेशन

क्रिसमस के लिए खास तैयारी

इस साल भी मेनोनाइट चर्च में क्रिसमस को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. प्रभु यीशु के जन्म का संदेश देने के लिए क्रिसमस के एक दिन पहले ड्रामा का आयोजन किया जाता है. जिसे चरनी आराधना भी कहा जाता है. यह एक प्रकार का जलसा होता है. क्रिसमस के दिन सुबह 9:00 बजे से ही एक विशेष प्रार्थना का आयोजन किया जाता है. युवा गड़रिया बनकर घर-घर जाकर प्रभु यीशु के इस दुनिया में आने का संदेश देते हैं. मसीही लोगों की मानें तो प्रभु यीशु का जन्म इस दुनिया में प्रेम का संदेश देने के लिए हुआ था.

Last Updated : Dec 25, 2021, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.