कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हिंदू नववर्ष पर इस बार अलग ही नजारा देखने को मिला. यह पहली बार है जब हिंदू नव वर्ष के लिए शहर में इस तरह की खास तैयारियां की गई थी. इसमें दो संगठनों की प्रमुख भूमिका रही. हिंदू क्रांति सेना और सर्व हिंदू समाज ने कोरबा को भगवा रंग में रंग दिया. सीतामनी चौक से लेकर टीपी नगर तक हिंदू क्रांति सेना द्वारा रैली का आयोजन किया गया था. जबकि शहर के दूसरे छोर कोसाबाड़ी चौक से होते हुए सीएसईबी चौक से लेकर टीपी नगर के टैगोर उद्यान तक भव्य शोभायात्रा और झांकी का आयोजन सर्व हिंदू समाज द्वारा किया गया था.
दोनों ही रैली और शोभायात्रा में जिलेभर से श्रद्धालु और युवाओं को टोली पहुंची थी. जिनकी संख्या लगभग 15000 थी. शोभा यात्रा के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से साउंड सिस्टम, झांकियों को बुलाया गया था. बड़े पोस्टर, बैनर के साथ शहर को एक तरह से भगवा रंग में रंग दिया गया था.
chhattisgarh School exam: झूलेलाल जयंती की सरकारी छुट्टी के दिन भी होगी स्कूलों की परीक्षा
रूट डायवर्ट कर दी गई थी व्यवस्था : दोनों ही रैली और शोभायात्रा का आयोजन ठीक तरह से करने के लिए पुलिस ने पहले ही व्यवस्था बना रखी थी. भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रखते हुए रुट इस तरह से डायवर्ट किया गया कि शहर में वाहनों की आवाजाही कम से कम रहे. सड़क खाली रहे, जिससे रैली आसानी से निकल सके. व्यवस्थित व्यवस्था के कारण शाम को शुरू हुई रैली और शोभा यात्राओं का दौर देर रात तक चलता रहा.