कोरबा: कोरबा में जिला ओलंपिक एसोसिएशन कार्यालय का लोकर्पण किया गया. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यालय का लोकार्पण किया. इस दौरान खेल संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस कार्यालय के खुलने से स्थानीय खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा.
लोकल खिलाड़ियों को होगा फायदा: वैसे तो ओलंपिक में 32 खेल ही आते हैं. हालांकि जिले में ऐसे 18 खेल ओलंपिक एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं. जिनकी गतिविधियां जिले में संचालित होती हैं. पहले जब जिले में कार्यालय नहीं था, तब खेल गतिविधियों को संचालित करने, खिलाड़ियों के ठहरने सहित अन्य दिक्कतों का सामना खिलाड़ियों को करना पड़ता था. हालांकि अब कार्यालय हो जाने से खेलों को बढ़ावा मिलेगा. इसका फायदा खिलाड़ियों को आने वाले दिनों में मिलेगा.
स्टेडियम परिसर में खुला कार्यालय: जिला ओलंपिक एसोसिएशन का कार्यालय टीपी नगर स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में खोला गया है. ओलंपिक संघ के कार्यालय से ठीक बाजू में स्पोर्ट्स अकैडमी भी मौजूद है. जहां अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा. एक ही परिसर में कार्यालय होने का लाभ भी खिलाड़ियों को मिलेगा.
आने वाले समय में जरूरत के अनुसार होगा काम: इस बारे में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि, "खेल और खेलों के विकास के लिए कांग्रेस सरकार हमेशा तैयार रहती है. इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉपलेक्स भी बनाया गया है. खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की मंशा से ही संगठन को कार्यालय दिया गया है. संघ के पदाधिकारियों ने विकास कार्यों के लिए और भी मांग रखी गई है. आने वाले समय में जो भी जरूरत होगी, उसके अनुसार और भी काम करवाए जाएंगे."
कार्यालय का लाभ जिले के सभी खेल के खिलाड़ियों को मिलेगा. विधायक मद से 10 लाख और महापौर मद से 5 लाख रुपया मिलाकर कार्यालय का रिनोवेशन कराया गया है. यह एक पुरानी बिल्डिंग थी, जिसका कायाकल्प किया गया है. इससे सभी खेल संघ में उत्साह है. भविष्य में जब भी खेल के आयोजन होंगे, तब हमें खिलाड़ियों के ठहरने की चिंता नहीं होगी. इस भवन में ही हम 150 से 200 खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था कर सकते हैं. कई खेलों का आयोजन भी यहां कराया जा सकता है. निश्चित तौर पर इसका लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा.- सुरेश क्रिस्टोफर, सचिव, जिला ओलंपिक एसोसिएशन
बता दें कि जिले में 18 खेल संघ ओलंपिक एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं, जिसमें आर्चरी, एथलेटिक्स, कुश्ती से लेकर बैडमिंटन जैसे खेल शामिल हैं. इन सभी खेलों के लिए स्टेडियम परिसर में सुविधा भी उपलब्ध है. इसका लाभ हर खेल के खिलाड़ियों को मिलेगा.