ETV Bharat / state

Korba Crime News: आचार संहिता के दौरान कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख के जेवरात जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Korba Crime News: कोरबा में वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख के जेवरात पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 34 ग्राम सोना और 1.926 किलो ग्राम चांदी के अभूषण मिले हैं.

Korba Crime News
कोरबा क्राइम न्यूज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 16, 2023, 10:51 PM IST

कोरबा पुलिस की कार्रवाई

कोरबा: छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. इस दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने वाहनों की चेकिंग को चुनाव को देखते हुए तेज कर दिया है. लगातार सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वहीं, इस दौरान दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी हो रही है. इस कड़ी में कोरबा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख के जेवरात के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स के पास जेवर से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं.

ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला कोरबा जिले के मानिकपुरी थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस चुनाव को लेकर लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है. वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को कोरबा पटेल पारा निवासी मनोज मैटी के पास से पुलिस को गला हुआ सोना और सोने चांदी के आभूषण मिले हैं. पुलिस ने मनोज से जब सोना चांदी के बिल मांगे तो उसने बिल ना होना बताया. इस पर पुलिस ने जेवरात को जब्त कर लिया है.

मानिकपुरी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 लाख 6 हजार के सोना-चांदी के जेवर जब्त किए हैं. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ जारी है.- प्रेमचंद साहू, चौकी प्रभारी, मानिकपुर

Ganja Smuggler Arrested In Mahasamund: ओडिशा का गांजा रायपुर में खपाने जा रहा यूपी का तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख का गांजा जब्त
Silver Smuggling In Raipur: रायपुर में चांदी की तस्करी, दो करोड़ से ज्यादा रुपये की 355 किलो चांदी जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
Action Against Bike Stunters In Bhilai: भिलाई में बाइक स्टंटबाजों पर सख्त ट्रैफिक पुलिस, 18 बाइक किया जब्त, ठोंका 78 हजार का जुर्माना

जब्त जेवरों की कीमत 3 लाख 6 हजार रुपये: जब्त सोने के आभूषण 34 ग्राम और चांदी के आभूषण 1.926 किलोग्राम हैं. जब्त जेवरों की कीमत तीन लाख 6 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 102 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

पहले भी वाहन चेकिंग के दौरान मिले थे चांदी के जेवर: बता दें कि कुछ दिनों पहले दर्री पुलिस ने भी वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में चांदी के पायल बरामद किए थे. पुलिस चेकिंग के दौरान अनजान व्यक्ति पुल के नीचे थैली में भरे चांदी के पायल को फेंक कर भाग गया था. पुलिस ने जेवर को जब्त कर लिया था.

कोरबा पुलिस की कार्रवाई

कोरबा: छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. इस दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने वाहनों की चेकिंग को चुनाव को देखते हुए तेज कर दिया है. लगातार सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वहीं, इस दौरान दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी हो रही है. इस कड़ी में कोरबा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख के जेवरात के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स के पास जेवर से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं.

ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला कोरबा जिले के मानिकपुरी थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस चुनाव को लेकर लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है. वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को कोरबा पटेल पारा निवासी मनोज मैटी के पास से पुलिस को गला हुआ सोना और सोने चांदी के आभूषण मिले हैं. पुलिस ने मनोज से जब सोना चांदी के बिल मांगे तो उसने बिल ना होना बताया. इस पर पुलिस ने जेवरात को जब्त कर लिया है.

मानिकपुरी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 लाख 6 हजार के सोना-चांदी के जेवर जब्त किए हैं. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ जारी है.- प्रेमचंद साहू, चौकी प्रभारी, मानिकपुर

Ganja Smuggler Arrested In Mahasamund: ओडिशा का गांजा रायपुर में खपाने जा रहा यूपी का तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख का गांजा जब्त
Silver Smuggling In Raipur: रायपुर में चांदी की तस्करी, दो करोड़ से ज्यादा रुपये की 355 किलो चांदी जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
Action Against Bike Stunters In Bhilai: भिलाई में बाइक स्टंटबाजों पर सख्त ट्रैफिक पुलिस, 18 बाइक किया जब्त, ठोंका 78 हजार का जुर्माना

जब्त जेवरों की कीमत 3 लाख 6 हजार रुपये: जब्त सोने के आभूषण 34 ग्राम और चांदी के आभूषण 1.926 किलोग्राम हैं. जब्त जेवरों की कीमत तीन लाख 6 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 102 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

पहले भी वाहन चेकिंग के दौरान मिले थे चांदी के जेवर: बता दें कि कुछ दिनों पहले दर्री पुलिस ने भी वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में चांदी के पायल बरामद किए थे. पुलिस चेकिंग के दौरान अनजान व्यक्ति पुल के नीचे थैली में भरे चांदी के पायल को फेंक कर भाग गया था. पुलिस ने जेवर को जब्त कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.