कोरबा: जिले में लौटे प्रवासी मजदूरों को जिले के अंतर्गत काम देने की पहल जिला प्रशासन ने शुरू की है. प्रशासन का दावा है कि प्रवासी मजदूरों को जिले में ही रोजगार दिया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों के साप्ताहिक हाट बाजारों को फिर से शुरू करने की योजना है.
कलेक्टर ने कुशल और अकुशल सभी प्रकार के श्रमिकों को शासन के विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों में नियोजित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं. कलेक्टर किरण कौशल ने लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और नगर निगम सहित अन्य विभागों में चलने वाले काम में बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के निर्देश दिए.
क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने वाले मजदूरों को भी मिलेगा काम
जिले के मूल निवासी मजदूर जो काम करने दूसरे राज्यों में गए थे, उन्हें अब जिले में ही काम मिल जाएगा. क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने वाले मजदूरों को जिले के सभी विभागों के निर्माण कार्य के साथ-साथ औद्योगिक संस्थानों में भी नियोजित किया जाएगा. कलेक्टर ने इस संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग के निर्माण कार्य में नियोजित की जाने वाली प्रवासी श्रमिकों की संख्या की जानकारी ली. कलेक्टर ने सभी जनपदों के CEO को ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा, गौठान और खनिज न्यास से संबंधित निर्माण कार्यों में नियोजित करने के निर्देश भी दिए.
ग्रामीण क्षेत्रों के हाट-बाजार की होगी शुरुआत
कलेक्टर किरण कौशल ने समय-सीमा की बैठक में गांवों में लगने वाले हाट-बाजार को पुनः शुरू करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान बंद हुए साप्ताहिक बाजारों को फिर से शुरू किया जाएगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और लोगों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी बाजारों को नियमित खोला जाए. कलेक्टर ने साप्ताहिक हाट-बाजार में हाट बाजार क्लिनिक भी नियमित रूप से संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. जिससे ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच बनी रहे और लोग इलाज करा पाए.
CEO सहित अपर कलेक्टर रहे मौजूद
बैठक में CEO जिला पंचायत कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया, SDM संजय अग्रवाल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से SDM और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए.