ETV Bharat / state

कोरबा कलेक्टर ने खराब सड़क को लेकर नाराज, धान खरीदी की भी समीक्षा - कलेक्टर संजीव झा

कोरबा कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी को जिले की खराब सड़क को सुधारने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ऐसी सड़कें जहां पर काम पूरा नहीं हो पाया है उसे लेकर नाराजगी व्यक्त की है.इस दौरान कलेक्टर संजीव झा ने धान खरीदी की समीक्षा बैठक भी की.इस दौरान पंजीयन में किसानों का रकबा शून्य दिखने वाली त्रुटि सुधारने के निर्देश भी दिए हैं.

कोरबा कलेक्टर ने खराब सड़क को लेकर नाराज
कोरबा कलेक्टर ने खराब सड़क को लेकर नाराज
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 2:58 PM IST

कोरबा : कलेक्टर संजीव झा (Collector Sanjeev Jha) ने आज समय सीमा की बैठक में कार्यपालन अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को जिले की जर्जर सड़कों में आवश्यक मरम्मत, पेंच वर्क सुधार कार्य करके नागरिको की सुविधा के लिए सड़कों को आवागमन लायक बनाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने खराब सड़कों के मरम्मत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए मरम्मत कार्य को जल्द पूर्ण करने के लिए कहा.उन्होंने मरम्मत लायक सड़कों के अप्रारम्भ कार्यों पर नाराजगी जताते हुए सभी सड़कों के निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए. (Korba collector sanjeev jha angry over bad roads)

धान खरीदी में तकनीकि त्रुटि दूर करने के निर्देश : कलेक्टर संजीव झा ने बैठक में धान खरीदी की समीक्षा करते हुए खरीदी केंद्रों में सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने धान बेचने के लिए पंजीयन कराए गए कुछ किसानों के रकबा शून्य दिखाने की तकनीकी त्रुटि को तत्काल दूर करने के भी निर्देश दिए. (paddy purchase review in korba)

कलेक्टर ने तहसीलदार पटवारी को समन्वय कर पोर्टल में रकबा से संबंधित तकनीकी त्रुटियों को अविलंब दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- नाइट ड्यूटी डॉक्टर ने मरीज पर बरसाए थप्पड़

कलेक्टर ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में जिला में आर्थिक रूप से कमजोर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग की ऑन लाइन एंट्री की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली. उन्होंने कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सर्वे के कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने राजस्व अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिए.

कोरबा : कलेक्टर संजीव झा (Collector Sanjeev Jha) ने आज समय सीमा की बैठक में कार्यपालन अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को जिले की जर्जर सड़कों में आवश्यक मरम्मत, पेंच वर्क सुधार कार्य करके नागरिको की सुविधा के लिए सड़कों को आवागमन लायक बनाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने खराब सड़कों के मरम्मत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए मरम्मत कार्य को जल्द पूर्ण करने के लिए कहा.उन्होंने मरम्मत लायक सड़कों के अप्रारम्भ कार्यों पर नाराजगी जताते हुए सभी सड़कों के निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए. (Korba collector sanjeev jha angry over bad roads)

धान खरीदी में तकनीकि त्रुटि दूर करने के निर्देश : कलेक्टर संजीव झा ने बैठक में धान खरीदी की समीक्षा करते हुए खरीदी केंद्रों में सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने धान बेचने के लिए पंजीयन कराए गए कुछ किसानों के रकबा शून्य दिखाने की तकनीकी त्रुटि को तत्काल दूर करने के भी निर्देश दिए. (paddy purchase review in korba)

कलेक्टर ने तहसीलदार पटवारी को समन्वय कर पोर्टल में रकबा से संबंधित तकनीकी त्रुटियों को अविलंब दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- नाइट ड्यूटी डॉक्टर ने मरीज पर बरसाए थप्पड़

कलेक्टर ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में जिला में आर्थिक रूप से कमजोर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग की ऑन लाइन एंट्री की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली. उन्होंने कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सर्वे के कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने राजस्व अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.