कोरबा: कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता रहा है. इसी कड़ी में जिला स्तर पर प्रभावित लोगों के लिए कई तरह से रिलीफ फंड भी बनाया गया है. इसके साथ ही राज्य शासन ने जरूरतमंद श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है.
एक्सिस बैंक में इसके लिए COVID-19 रिलीफ फंड कोरबा के नाम से एक खाता खोला गया है. जिसका खाता क्रमांक 91901-00701-51794 है. शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोग भी अपनी इच्छा के अनुसार इस बैंक खाते में कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए राशि जमा करा सकते हैं. वहीं पंजीकृत श्रमिकों और कामगारों को जरूरत के अनुसार तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य और जिला स्तर पर हेल्पलाईन नंबर शुरू किए गए हैं.
श्रम विभाग ने राज्य स्तरीय हेल्पलाईन नंबर 91098-49992 और 0771-2443809 शुरु किया है. इसी प्रकार कलेक्टर किरण कौशल ने जिला स्तर पर भी 93400-64533 हेल्पलाईन नंबर की शुरूआत की है. जिला स्तर पर जरूरतमंद पंजीकृत श्रमिकों और कामगारों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल को नोडल अधिकारी एवं श्रम उप निरीक्षक एचएस सिदार को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करेगा. कलेक्टर के चेंबर की बैठक में फैसले लिए हैं.