ETV Bharat / state

कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए रिलीफ फंड, श्रमिकों के लिए अलग हेल्पलाइन नंबर जारी - relief fund by chhattisgarh goverment

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने जरूरतमंद श्रमिकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके साथ ही एक्सिस बैंक में इसके लिए खाता COVID-19 रिलिफ फंड कोरबा के नाम से खोला गया है.

korba collector released releif fund for  labour of korba
कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए बना रिलिफ फंड
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 4:56 PM IST

कोरबा: कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता रहा है. इसी कड़ी में जिला स्तर पर प्रभावित लोगों के लिए कई तरह से रिलीफ फंड भी बनाया गया है. इसके साथ ही राज्य शासन ने जरूरतमंद श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है.

एक्सिस बैंक में इसके लिए COVID-19 रिलीफ फंड कोरबा के नाम से एक खाता खोला गया है. जिसका खाता क्रमांक 91901-00701-51794 है. शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोग भी अपनी इच्छा के अनुसार इस बैंक खाते में कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए राशि जमा करा सकते हैं. वहीं पंजीकृत श्रमिकों और कामगारों को जरूरत के अनुसार तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य और जिला स्तर पर हेल्पलाईन नंबर शुरू किए गए हैं.

श्रम विभाग ने राज्य स्तरीय हेल्पलाईन नंबर 91098-49992 और 0771-2443809 शुरु किया है. इसी प्रकार कलेक्टर किरण कौशल ने जिला स्तर पर भी 93400-64533 हेल्पलाईन नंबर की शुरूआत की है. जिला स्तर पर जरूरतमंद पंजीकृत श्रमिकों और कामगारों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल को नोडल अधिकारी एवं श्रम उप निरीक्षक एचएस सिदार को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करेगा. कलेक्टर के चेंबर की बैठक में फैसले लिए हैं.

कोरबा: कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता रहा है. इसी कड़ी में जिला स्तर पर प्रभावित लोगों के लिए कई तरह से रिलीफ फंड भी बनाया गया है. इसके साथ ही राज्य शासन ने जरूरतमंद श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है.

एक्सिस बैंक में इसके लिए COVID-19 रिलीफ फंड कोरबा के नाम से एक खाता खोला गया है. जिसका खाता क्रमांक 91901-00701-51794 है. शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोग भी अपनी इच्छा के अनुसार इस बैंक खाते में कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए राशि जमा करा सकते हैं. वहीं पंजीकृत श्रमिकों और कामगारों को जरूरत के अनुसार तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य और जिला स्तर पर हेल्पलाईन नंबर शुरू किए गए हैं.

श्रम विभाग ने राज्य स्तरीय हेल्पलाईन नंबर 91098-49992 और 0771-2443809 शुरु किया है. इसी प्रकार कलेक्टर किरण कौशल ने जिला स्तर पर भी 93400-64533 हेल्पलाईन नंबर की शुरूआत की है. जिला स्तर पर जरूरतमंद पंजीकृत श्रमिकों और कामगारों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल को नोडल अधिकारी एवं श्रम उप निरीक्षक एचएस सिदार को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करेगा. कलेक्टर के चेंबर की बैठक में फैसले लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.