कोरबा: जिले का प्रभार लेते ही नव पदस्थ कलेक्टर रानू साहू ने जिले का मैराथन दौरा शुरू कर दिया है. कलेक्टर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन जिले के दौरे पर रही. शुक्रवार को कलेक्टर करतला विकासखंड के जमनीपाली गौठान (Jamnipali Gothan) में पहुंची. गौठान में बदइंतजामी देख कलेक्टर काफी नाराज हुईं और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही सभी जनपद सीईओ को गौठानों के फोटो पेश करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कहा कि गौठान में यह सब नहीं चलेगा. यहां वर्मी कंपोस्ट बनना चाहिए. इसके जवाब में अफसरों ने कहा कि अभी उत्पादन शुरू नहीं हुआ है. कलेक्टर ने कहा सभी गौठानों की तस्वीरें तत्काल पेश करो.
हरकत में कोरबा ट्रैफिक पुलिस: नंबर प्लेट पर पदनाम और जाति लिखा तो कटेगा चालान
आधे-अधूरे निर्माण और गंदगी को देख भड़कीं कलेक्टर
कलेक्टर रानू साहू शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण पर फरसवानी के नजदीक करतला विकासखण्ड के जमनीपाली गौठान पहुंची थी. गौठान में आधे-अधूरे निर्माण, अव्यवस्थित अधोसंरचना और चारों तरफ उग गई झाड़ियों को देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की. कलेक्टर ने गौठान की इस दशा पर करतला जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने गौठान को जल्द से जल्द व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा और एसडीएम सुनील नायक भी साथ थे.
कोरिया में ग्रामीणों ने गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल संचालक पर जमीन कब्जा करने और मारपीट का लगाया आरोप
पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने गौठान में निर्माणाधीन कामों को रोककर गौठान को पशुओं के ठहरने लायक बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने गौठान में पशुओं के लिए पानी-चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. कलेक्टर ने गौठान के समीप चारागाह विकसित कर पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने गौठान में अनावश्यक निर्माण कार्यों को तत्काल बंद करने को कहा. गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए तत्काल टांके तैयार करने के निर्देश दिए.