कोरबा: कलेक्टर किरण कौशल कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने कटघोरा शहर के औचक निरीक्षण पर पहुंची. उन्होंने मितानिन भवन में संचालित कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया. जहां स्वास्थ्य विभाग के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रुद्रपाल कंवर से कोरोना जांच और वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली.
इसके बाद कलेक्टर का काफिला कटघोरा के वार्ड क्रमांक पुछा पारा पहुंचा. जहां विवाह समारोह में मौजूद लोगों से अतिथियों की जानकारी ली. लोगों से कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर जांच कराने कहा. रैन बसेरा कोरोना जांच केंद्र में कोरोना जांच की स्थिति को देखा और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के निर्देश दिए.
5 दिनों के अंदर किया जाए सर्वे
कलेक्टर किरण कौशल ने CMO, BMO और तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि 5 दिनों के अंदर कटघोरा शहर का सर्वे किया जाए. जिस भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई दे. उनकी जांच करवा कर उन्हें क्वारंटाइन या आइसोलेट किया जाना चाहिए. कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना काल में अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
गरियाबंद में 18+ के वैक्सीनेशन लिए जिले में पहुंची 4000 वैक्सीन
परियोजना अधिकारी की चुप्पी देखकर नाराज हुई कलेक्टर
कलेक्टर किरण कौशल तहसील कार्यालय पहुंच कर COVID-19 में लगी टीम के कर्मचारियों और अधिकारियों से चर्चा करते हुए संबंधित कार्यों की जानकारी ली. विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी से जानकारी मांगने पर उनकी चुप्पी देखकर कलेक्टर काफी नाराज हुई. कौशल ने होम आइसोलेशन माॅनिटरिंग सेल और विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम में लोगों से उनके काम करने के तरीके के बारे में पूछा. कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का इलाज करने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए, साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने, प्रतिदिन ऑक्सीजन लेवल, दवाई, बुखार, पल्स ऑक्सीमीटर के बारे में भी जानकारी रखने के निर्देश दिए
गांवों में कोरोना सर्वे में लाई जाए तेजी: कलेक्टर
कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को कटघोरा विकासखंड के सभी गांवों में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों की पहचान कर उनका कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने क्षेत्र के सभी कंटेनमेंट जोन घोषित गांवों में घर-घर सर्वे कर एक्टिव सर्विलांस तेज करने को कहा. कलेक्टर ने सभी लक्षणात्मक मरीजों का चिन्हाकन कर उनकी कोरोना जांच कराने और उन्हें दवाइयों की किट वितरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. कलेक्टर ने जांच के लिए चिन्हांकित मरीजों की रिपोर्ट आने तक उन्हें अन्य लोगों से अलग क्वारंटाइन सेंटर में रखने के निर्देश दिए. कौशल ने पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को उनकी उम्र और संक्रमण की स्थिति के अनुसार होम आइसोलेशन, आइसोलेशन सेंटर या कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भेजने के निर्देश दिए.