कोरबा: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कोविड-19 प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन कराने की कवायद शुरू कर दी है. कलेक्टर ने एक बार फिर दुकानों के संचालन के समय में संशोधन कर दिया है. अब सभी प्रकार की दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी. नए संशोधित समयानुसार अब दुकानें दूसरे पहर में चार घंटे पहले बंद हो जाएंगी.
अब तक दुकानों को शाम 7 बजे तक संचालन की अनुमति दी गई थी, कई दुकानें रात 9 बजे तक भी खुल रही थीं. 3 बजे के बाद बिना किसी गैरजरूरी काम के लोगों का घरों से निकलना भी प्रतिबंधित होगा. इस संबंध में कलेक्टर किरण कौशल ने जरूरी आदेश भी जारी कर दिया है. आदेशानुसार दुकानों के संचालन का नया संशोधित समय पूरे कोरबा जिले की सीमा में मौजूद प्रतिष्ठानों, व्यावसायिक संस्थानों और दुकानों पर लागू होगा.
जारी किए आदेशानुसार सभी प्रकार के जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें, एकल दुकानें, काॅलोनियों में स्थित दुकानें और आवासीय परिसरों में सामग्री बेचने वाले प्रतिष्ठान तथा दुकानें सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगी. रेस्टोरेंट और होटल सुबह आठ बजे से तीन बजे तक खुलेंगे. इनमें पार्सल, डाइनिंग और होम डिलीवरी की सुविधा भी इसी समयावधि में होगी. जिले के योग संस्थान, व्यायाम शालाएं और जिम सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी.
पढ़ें-कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर, 114 कर्मचारियों का लिया सैंपल
उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
दुकानों पर ग्राहकी के दौरान दुकानदार और ग्राहकों को कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा. मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर ही दुकानों से खरीददारी की अनुमति होगी. कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन होने पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए दुकानों को बंद करा दिया जाएगा. सब्जी दुकानों में सब्जियों को छांटने या छूकर देखने की प्रवृत्ति पर रोक रहेगी. व्यापारी अच्छी और ताजी सब्जियां ही बेचे, ताकि लोगों को सब्जियों को छूने या छांटने की जरूरत ना पड़े.
तीन दिन के लिए बंद कराई जाएगी दुकानें
मेडिकल स्टोरों और राशन दुकानों के सामने भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के इंतजाम भी दुकानदारों को ही करने होंगे. इसके साथ ही दुकानों के बाहर सैनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था भी दुकानदारों को रखनी होगी. प्रोटोकाॅल के उल्लंघन और शासकीय निर्देशों के पालन में लापरवाही पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानें तीन दिनों के लिए बंद करा दी जाएगी. दूसरी बार भी कोविड-19 प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही दुकानों को लंबे समय के लिए बंद कराया जाएगा.
पढ़ें-कोरबा: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे दो मजदूर, FIR दर्ज
ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. छत्तीसगढ़ का पहला हॉटस्पॉट कोरबा जिले के कटघोरा में बना था, जिसके बाद गांव कुदुरमाल में एक साथ 50 संक्रमित पाए गए थे. एक बार फिर पिछले दो-तीन दिनों में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं, चिंता की बात यह है कि नए मरीज कम्युनिटी के बीच मिले थे. जिनमें एक ऐसा व्यक्ति भी शामिल हैं, जो कि चाट और गुपचुप का ठेला लगाता था.
कम्युनिटी के बीच से मिल रहे मरीज
गुपचुप ठेले वाला हो, जिला पंचायत के कर्मचारी हों, या फिर पॉजिटिव मिले अन्य मरीज. इनमें से ज्यादातर कम्युनिटी के बीच से पॉजिटिव मिल रहे हैं. यह सभी कहां से संक्रमित हुए, अब भी स्पष्ट नहीं हो सका. इन मरीजों के पाए जाने के बाद कोरबा जिले में कम्यूनिटी स्प्रेड की चर्चा शुरू हो गई थी.
'कम्युनिटी स्प्रेड नहीं'
कलेक्टर किरण कौशल का कहना है कि नगर निगम को पहले ही सील कर दिया गया है. जिला पंचायत को भी जल्द ही सील किया जाएगा. कम्युनिटी स्प्रेड के सवाल पर कलेक्टर का कहना है कि कम्युनिटी स्प्रेड है या नहीं यह स्वास्थ्य विभाग की टेक्निकल टीम ही तय कर सकती है. फिलहाल जिले में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है ऐसा कहना सही नहीं होगा.