कोरबा : पुलिस ने अपराध के प्रति जागरूकता को लेकर अंजोर रथ की शुरुआत की है. अंजोर रथ से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और अपराधों से बचने की जानकारी दी जाएगी.
कटघोरा थाना प्रभारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा ने पुलिस स्टाफ के साथ बाजार के दिन अंजोर रथ से लोगों में जागरूकता की पहल की. अंजोर रथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को अपराधों से बचाव की जानकारी देगा. इसके लिए विभाग ने आडियो और विडियो तैयार किया है.
पढ़ें :राजनांदगांव : कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से दो युवकों की मौत
अपराध के विषय में देंगे जानकारी
कटघोरा थाना से अंजोर रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि 'अंजोर रथ के माध्यम से चिटफंड कंपनियों, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड, डायल 112, यातायात संबंधी नियम, मानव तस्करी, महिलाओं एवं बच्चों को गुड टच एवं बैड टच जैसे अपराध के विषय में जानकारी देंगे'
रथ द्वारा साप्ताहिक बाजार, स्कूल, कॉलेज, गांवों में चौपाल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.