ETV Bharat / state

कोरबा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की पुलिस ने लगाई क्लास - कोरबा न्यूज

कोरबा पुलिस लॉकडाउन के दौरान काफी सख्त पहरा दे रही है. सभी लोगों पर नजर बनी हुई है. कटघोरा में मंगलवार को कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर घूम रहे थे, जिनसे पुलिस ने उठक-बैठक कराई.

katghora-police-action-on-lockdown-violation-in-korba
कोरबा में लॉकडाउन का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:51 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 12:13 PM IST

कोरबा: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ के कोरबा में 5 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लोगों के घरों से बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी है. पुलिस-प्रशासन की हिदायत के बावजूद नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. कटघोरा में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों से पुलिस ने उठक-बैठक कराई.

katghora-police-action-on-lockdown-violation-in-korba
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

कटघोरा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले ऐसे लोगों की पुलिस जमकर क्लास लगा रही है. कोरोना लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर कटघोरा पुलिस ने मंगलवार को कई लोगों की सड़क पर ही क्लास लगाई. पुलिस ने इन लोगों पर जुर्माना ठोंका और सड़कों पर कान पकड़कर उठक-बैठक भी करवाई.

लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर दिनरात ड्यूटी कर रही है, लेकिन शाम होते ही कुछ लोग घर से बाहर निकल जाते हैं. ऐसे ही कुछ लोगों को बीती शाम घर से बाहर निकलना महंगा पड़ गया. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों को पकड़ा और उनसे सड़क पर ही कान पकड़कर उठक-बैठक कराई. कटघोरा थाना प्रभारी ने बताया कि लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्हें भविष्य में नियम न तोड़ने की समझाइश दी गई. थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को आवाजाही की छूट दी गई है. किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नियमों का पालन करें, अन्यथा पुलिस सख्ती करेगी.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 14893 नए कोरोना मरीज, 236 की मौत

कोरबा में बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोरबा में कोरोना की रोकथाम के लिए 12 अप्रैल से 5 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वे अपने घरों में ही रहें. पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जवानों की तैनाती कर रखी है, साथ ही वरिष्ठ अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं, ताकि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन न करें.

कोरबा में कोरोना

कोरबा में मंगलवार को 1,036 नए पॉजिटिव केस के साथ 17 लोगों की मौत भी हुई है. जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6,673 हो गई है.

कोविड गाइडलाइन तोड़ने पर कोरबा में दीपका का पेट्रोल पंप सील

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कोरबा के दीपका स्थित गोपीचंद पेट्रोल पंप को मंगलवार को सील कर दिया गया है. यहां इकट्ठा हुई भीड़ को देखते हुए कलेक्टर ने पंप सील करने का आदेश दिया. संचालक पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पंप को 3 दिन के लिए सील किया गया है, साथ ही 10 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है.

कोरबा: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ के कोरबा में 5 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लोगों के घरों से बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी है. पुलिस-प्रशासन की हिदायत के बावजूद नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. कटघोरा में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों से पुलिस ने उठक-बैठक कराई.

katghora-police-action-on-lockdown-violation-in-korba
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

कटघोरा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले ऐसे लोगों की पुलिस जमकर क्लास लगा रही है. कोरोना लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर कटघोरा पुलिस ने मंगलवार को कई लोगों की सड़क पर ही क्लास लगाई. पुलिस ने इन लोगों पर जुर्माना ठोंका और सड़कों पर कान पकड़कर उठक-बैठक भी करवाई.

लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर दिनरात ड्यूटी कर रही है, लेकिन शाम होते ही कुछ लोग घर से बाहर निकल जाते हैं. ऐसे ही कुछ लोगों को बीती शाम घर से बाहर निकलना महंगा पड़ गया. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों को पकड़ा और उनसे सड़क पर ही कान पकड़कर उठक-बैठक कराई. कटघोरा थाना प्रभारी ने बताया कि लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्हें भविष्य में नियम न तोड़ने की समझाइश दी गई. थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को आवाजाही की छूट दी गई है. किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नियमों का पालन करें, अन्यथा पुलिस सख्ती करेगी.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 14893 नए कोरोना मरीज, 236 की मौत

कोरबा में बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोरबा में कोरोना की रोकथाम के लिए 12 अप्रैल से 5 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वे अपने घरों में ही रहें. पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जवानों की तैनाती कर रखी है, साथ ही वरिष्ठ अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं, ताकि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन न करें.

कोरबा में कोरोना

कोरबा में मंगलवार को 1,036 नए पॉजिटिव केस के साथ 17 लोगों की मौत भी हुई है. जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6,673 हो गई है.

कोविड गाइडलाइन तोड़ने पर कोरबा में दीपका का पेट्रोल पंप सील

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कोरबा के दीपका स्थित गोपीचंद पेट्रोल पंप को मंगलवार को सील कर दिया गया है. यहां इकट्ठा हुई भीड़ को देखते हुए कलेक्टर ने पंप सील करने का आदेश दिया. संचालक पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पंप को 3 दिन के लिए सील किया गया है, साथ ही 10 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.