ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: कोरोना हॉट स्पॉट बन रहा है कटघोरा, डरा रहे हैं ये आंकड़े और आशंकाएं - corona positive case in chhattisgarh

कोरबा के कटघोरा में एक साथ 7 मरीज मिलने से प्रदेश में हड़कंप मच गया है. जिले में पाए गए 10 में से 9 मरीजों का संबंध कटघोरा की मस्जिद से है. यहां 16 जमाती ठहरे हुए थे. कटघोरा राज्य का पहला और इकलौता कोरोना हॉट स्पॉट के तौर पर स्थापित हो चुका है.

katghora-is-becoming-a-corona-hot-spot-in-chhattisgarh
कटघोरा कोरबा
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 8:54 PM IST

कोरबा: कटघोरा में एक साथ कोरोना वायरस से संक्रमित 7 नए मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. प्रदेश में कोरोना के 18 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें अकेले कोरबा से 10 पॉजिटिव केस मिले हैं. जिले में पाए गए 10 में से 9 मरीजों का संबंध कटघोरा की मस्जिद से है. यहां 16 जमाती ठहरे हुए थे. कटघोरा राज्य का पहला और इकलौता कोरोना हॉट स्पॉट के तौर पर स्थापित हो चुका है.

संवाददाता कोरबा

रायपुर एम्स में पहले से दो मरीजों का इलाज जारी है. इन 7 मरीजों को भी रायपुर एम्स भेजने की तैयारी है. कटघोरा की पुरानी बस्ती के कुल 8 व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बुधवार की रात 1 मरीज की जानकारी प्रशासन को मिली. जबकि 7 पॉजिटिव मरीजों की सूचना गुरुवार की दोपहर को प्रशासन को प्राप्त हुई.कटघोरा में ठहरे जमातियों में से एक व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन से कोरबा पहुंचा था. अब इन सभी पॉजिटिव मरीजों के मरकज कनेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता.

50 जमाती दीपका के क्वॉरंटाइन सेंटर में

दिल्ली के निजामुद्दीन सहित महाराष्ट्र, झारखंड सहित अन्य राज्यों से आए 50 जमातियों को दीपका के क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया है. दिल्ली से लौटकर आये सभी जमाती और अन्य लोग प्रशासन को मिले या नहीं, इसकी भी अब तक स्पष्ट तौर पर जानकारी नहीं है।

  • पूरे जिले में 3000 से भी अधिक लोग क्वॉरंटाइन या होम आइसोलेशन में हैं. जबकि जांच अब तक केवल 176 लोगों की हुई है.
  • संभावना यह भी है कि जांच की तादाद बढ़ी तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ सकती है.
  • लंदन रिटर्न एक युवक को जिले में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
  • इसके बाद पॉजिटिव पाए गए 9 लोगों का कनेक्शन मरकज से है.
  • मरकज से लौटे जमातियों के कारण ही जिले में 8 नए मरीज मिले हैं.

और बढ़ सकती है संख्या

कटघोरा में प्रशासन ने पूरी ताकत जरूर झोंक दी है, लेकिन सभी इस बात से आशंकित हैं कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

ये फैक्ट जानना जरूरी-

  • 7 नए मरीजों के मिलने से जिले में कुल संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या पहुंची 10.
  • 73 से लेकर 22 वर्ष के आयु वर्ग के हैं सभी मरीज.
  • 10 में से 8 पुरुष और 2 महिला कोरोना पॉजिटिव भी मिलीं.
  • जिले में 3000 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर या होम आइसोलेशन में.
  • प्रशिक्षण केंद्र दीपका और रशियन हॉस्पिटल कोरबा को बनाया गया है क्वॉरंटाइन सेंटर.
  • दीपका के क्वॉरंटाइन सेंटर में रखे गए हैं, निजामुद्दीन दिल्ली से संबंधित सभी 50 जमाती.
  • कोरबा से 176 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, 10 पॉजिटिव मिले, कुछ रिपोर्ट अब भी पेंडिंग.
  • अकेले कटघोरा में 9 पॉजिटिव मरीज मिले. सभी का संबंध कटघोरा की मस्जिद से.
  • बुधवार की रात मिले मरीज के परिवार 13 सदस्यों को रशियन हॉस्टल में किया गया शिफ्ट.
  • पॉजिटिव मरीज के परिजनों को माना जा रहा है संदिग्ध.

एक युवक लौटा

कोरबा शहर के रामसागर पारा का 1 युवक कोरोना पॉजिटिव पाए के बाद स्वस्थ होकर घर लौट आया है.

कोरबा: कटघोरा में एक साथ कोरोना वायरस से संक्रमित 7 नए मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. प्रदेश में कोरोना के 18 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें अकेले कोरबा से 10 पॉजिटिव केस मिले हैं. जिले में पाए गए 10 में से 9 मरीजों का संबंध कटघोरा की मस्जिद से है. यहां 16 जमाती ठहरे हुए थे. कटघोरा राज्य का पहला और इकलौता कोरोना हॉट स्पॉट के तौर पर स्थापित हो चुका है.

संवाददाता कोरबा

रायपुर एम्स में पहले से दो मरीजों का इलाज जारी है. इन 7 मरीजों को भी रायपुर एम्स भेजने की तैयारी है. कटघोरा की पुरानी बस्ती के कुल 8 व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बुधवार की रात 1 मरीज की जानकारी प्रशासन को मिली. जबकि 7 पॉजिटिव मरीजों की सूचना गुरुवार की दोपहर को प्रशासन को प्राप्त हुई.कटघोरा में ठहरे जमातियों में से एक व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन से कोरबा पहुंचा था. अब इन सभी पॉजिटिव मरीजों के मरकज कनेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता.

50 जमाती दीपका के क्वॉरंटाइन सेंटर में

दिल्ली के निजामुद्दीन सहित महाराष्ट्र, झारखंड सहित अन्य राज्यों से आए 50 जमातियों को दीपका के क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया है. दिल्ली से लौटकर आये सभी जमाती और अन्य लोग प्रशासन को मिले या नहीं, इसकी भी अब तक स्पष्ट तौर पर जानकारी नहीं है।

  • पूरे जिले में 3000 से भी अधिक लोग क्वॉरंटाइन या होम आइसोलेशन में हैं. जबकि जांच अब तक केवल 176 लोगों की हुई है.
  • संभावना यह भी है कि जांच की तादाद बढ़ी तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ सकती है.
  • लंदन रिटर्न एक युवक को जिले में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
  • इसके बाद पॉजिटिव पाए गए 9 लोगों का कनेक्शन मरकज से है.
  • मरकज से लौटे जमातियों के कारण ही जिले में 8 नए मरीज मिले हैं.

और बढ़ सकती है संख्या

कटघोरा में प्रशासन ने पूरी ताकत जरूर झोंक दी है, लेकिन सभी इस बात से आशंकित हैं कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

ये फैक्ट जानना जरूरी-

  • 7 नए मरीजों के मिलने से जिले में कुल संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या पहुंची 10.
  • 73 से लेकर 22 वर्ष के आयु वर्ग के हैं सभी मरीज.
  • 10 में से 8 पुरुष और 2 महिला कोरोना पॉजिटिव भी मिलीं.
  • जिले में 3000 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर या होम आइसोलेशन में.
  • प्रशिक्षण केंद्र दीपका और रशियन हॉस्पिटल कोरबा को बनाया गया है क्वॉरंटाइन सेंटर.
  • दीपका के क्वॉरंटाइन सेंटर में रखे गए हैं, निजामुद्दीन दिल्ली से संबंधित सभी 50 जमाती.
  • कोरबा से 176 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, 10 पॉजिटिव मिले, कुछ रिपोर्ट अब भी पेंडिंग.
  • अकेले कटघोरा में 9 पॉजिटिव मरीज मिले. सभी का संबंध कटघोरा की मस्जिद से.
  • बुधवार की रात मिले मरीज के परिवार 13 सदस्यों को रशियन हॉस्टल में किया गया शिफ्ट.
  • पॉजिटिव मरीज के परिजनों को माना जा रहा है संदिग्ध.

एक युवक लौटा

कोरबा शहर के रामसागर पारा का 1 युवक कोरोना पॉजिटिव पाए के बाद स्वस्थ होकर घर लौट आया है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.