कोरबा: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपर कलेक्टर एन.सी. नैरोजी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. JCCJ के जिला अध्यक्ष दीप नारायण सोनी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर भूपेश सरकार के पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के निर्णय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल के जरिए भूपेश सरकार से मांग की है कि सूखा प्रभावित क्षेत्र में बीमा का 25% राशि और बकाया बोनस की दोनों किस्त की राशि को किसानों को तत्काल भुगतान किया जाए.
दिवालियापन की कगार पर है प्रदेश सरकार
जेसीसीजे जिला अध्यक्ष दीप नारायण सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार दिवालियापन की कगार पर खड़ी है. लेकिन इस तरह से जनता पर बोझ डालना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस ले.
फसल बीमा कम्पनी से 25% की राशि किसानों को भुगतान कराई जाए जिससे किसानों को आगे की अपनी खेती के लिए आर्थिक सहायता मिल सके.
ज्ञापन को संज्ञान में ले सरकार- JCCJ
जिला अध्यक्ष दीप नारायण सोनी ने आगे कहा कि अगर भूपेश सरकार राज्यपाल के ज़रिए सौंपे गए ज्ञापन पर संज्ञान नहीं लेती है तो JCCJ आगे इस मुद्दे को आंदोलन का रूप देगी. भविष्य में होने वाले आंदोलन के लिए भूपेश सरकार जिम्मेदार होगी.