कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा जिला अस्पताल में विभिन्न नई सुविधाओं का लोकार्पण किया. राजस्व मंत्री ने इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में दो यूनिट माॅड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, 10 बिस्तरों का इमरजेंसी ट्राॅमा यूनिट, 10 बिस्तरों का आधुनिक ICU और आठ बिस्तरों का बर्न यूनिट का उद्घाटन किया. मंत्री ने सेंसर युक्त ऑपरेशन थियेटर का जिला अस्पताल में प्रारंभ किया.
पढ़ें: कोरबा: मरीजों को मुफ्त में मिलेगी डायलिसिस की सुविधा
अग्रवाल ने कहा कि लोगों के सेवा के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी की गई है. अत्याधुनिक, रिमोट कंट्रोल चलित सेंसर युक्त ऑपरेशन थियेटर की शुरुआत की गई है. राजस्व मंत्री ने कहा कि जिला में इन सभी सुविधाओं से प्राइवेट अस्पताल से बेहतर इलाज होगा. राज्य सरकार लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी कर रही है.
पढ़ें: EXCLUSIVE: ताबड़तोड़ एक्शन वाले आईजी ने कहा- 'हम जनता के सेवक हैं, राजा नहीं'
आधुनिक सुविधाओं वाले ऑपरेशन थियेटर
राजस्व मंत्री ने कहा कि जिन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़े शहर जाना पड़ता था. लाखों रूपये खर्च करना पड़ता था. अब वह सुविधाएं जिला अस्पताल में उपलब्ध होगी. पांच डायलिसिस मशीन युक्त सेंटर भी बनाए गए हैं. आधुनिक सुविधाओं वाले ऑपरेशन थियेटर शुरू किए गए हैं.
बर्न यूनिट के माध्यम से बचाई जाएगी जान
हादसे में जलने वाले मरीजों को पहले पांच-सात घंटे रायपुर ले जाने में समय लगता था. समय में देरी होने के कारण मरीज की जान बचाने में दिक्कत होती थी. अब जिला अस्पताल में स्थापित बर्न यूनिट के माध्यम से ऐसे मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा मिल सकेगी. जिससे मरीज की जान बच सकेगी.
जिले में होगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती
मंत्री जयसिंह अग्रवाल कहा कि जिले में मेडिकल स्टाॅक की बढ़ोत्तरी के लिए 100 से अधिक डाॅक्टर, नर्सें, पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी. लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी.
अत्याधुनिक तकनीकों से ऑटोमेटिक ऑपरेशन थियेटर
जिला अस्पताल में स्थापित दो नवीन माॅड्यूलर ऑपरेशन थियेटर आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. ऑपरेशन थियेटर में हाईटेक सेंसर युक्त दरवाजा लगा हुआ है. ऑपरेशन थियेटर को बैक्टेरिया और इंफेक्शन से बचाने के लिए कमरे का फ्लोर और दीवार एंटीबैक्टेरियल तत्वों से बनाया गया है. ऑपरेशन थियेटर में डिजिटल डिस्प्ले पैनल लगा हुआ है.
आधुनिक 10 बिस्तरों वाले इमरजेंसी ट्राॅमा यूनिट की स्थापना
पैनल में ऑक्सीजन सप्लाई, कमरे का तापमान, आर्द्रता और ऑपरेशन करते समय मरीज के शरीर की आवश्यक जानकारी प्रदर्शित होती रहेगी. जिला अस्पताल में स्थापित 10 बिस्तरों वाले नए आईसीयू यूनिट भी आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है. आईसीयू बेड में ऑक्सीजन सप्लाई पाइप लाइन की भी सुविधा है. आईसीयू बेड में अलग से ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं होगी. कमरे में एंटीबैक्टेरियल पेंट से रंग-रोगन किया गया है. दुर्घटना में घायल मरीजों को तुरंत इलाज की सुविधा मुहैया की जाएगी. आधुनिक 10 बिस्तरों वाले इमरजेंसी ट्राॅमा यूनिट की स्थापना की गई है.