कोरबा: छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ की महिला कर्मचारियों ने अपने नियमितिकरण की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. सभी महिला कर्मचारियों ने पोस्ट ऑफिस पहुंचकर सीएम भूपेश बघेल के नाम राखी और पत्र पोस्ट किया है और उनसे उपहार के रूप में नियमितीकरण की सौगात मांगी है.
3 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है. भाई और बहन के अटूट प्रेम के रिश्ते पर बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है. भाई भी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वादा करते हैं. इस खास मौके पर गुरुवार को विभिन्न सरकारी विभागों में सेवा दे रही अनियमित महिला कर्मियों ने मुख्य डाकघर पहुंचकर सीएम बघेल ने नाम राखी और पत्र भेजा है.
अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग
कर्मचारियों ने पत्र में लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि सीएम उन्हें अपनी बहन समझेंगे और सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर देंगे. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अनियमित कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर उत्साहित थे और उन्हें पूरा विश्वास था कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सरकार बनते ही उन्हें नियमित किया जाएगा, लेकिन सरकार बनने के कई महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने अनियमित कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं किया गया.
पढ़ें: गर्भावस्था के दौरान नौकरी की तलाश में खोया बच्चा, विद्या मितान ने सीएम को राखी भेज मांगी मदद
मिशन रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आवाहन
बता दें कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ राज्य इकाई के आवाहन पर मिशन रक्षा सूत्र का कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके तहत अनियमित कर्मचारी बहने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र भेजकर नियमितीकरण करने की मांग कर रहे हैं.