कोरबा: शहर के घंटाघर के पास बुधवार की देर रात सड़क हादसा (road accident in korba) हुआ. जिसमें इनोवा चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक छिटक कर दूर जा गिरा, इतना ही नहीं बाइक में आग भी लग गई. हादसे के बाद इनोवा चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. गाड़ी में VIP नंबर लगा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही रामपुर चौकी प्रभारी के साथ ही एडिशनल SP कीर्तन राठौर भी मौके पर पहुंचे.
VIP नंबर वाली है इनोवा कार
बुधवारी से घंटाघर चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई दुर्घटना में इनोवा कार जिसका नंबर सीजी 04 HS 4444 है. जो एक VIP सीरीज का गाड़ी का नंबर है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इनोवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने चल रहे बाइक क्रमांक सीजी 12 AR 9865 को ठोकर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक को ठोकर मारते हुए तेज रफ्तार इनोवा भी आगे जाकर पलट गई.
हादसे के बाद बाइक में लगी आग
एक्सीडेंट के बाद बाइक में देखते ही देखते आग लग गई. आसपास मौजूद लोगों ने बाइक की आग को किसी तरह बुझाया. सूचना मिलते ही रामपुर चौकी प्रभारी SI मयंक मिश्रा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.
प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, प्रेमी का फंदा टूटा, प्रेमिका की मौत
बाइक सवार की नहीं हो सकी पहचान
रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है. उसके पास से किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले. जिससे उसकी पहचान की जा सके. बाइक नंबर के आधार पर घायल व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश जारी है. इधर हादसे के बाद इनोवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस ने दोनों ही गाड़ियों को जब्त कर लिया है. घटना के कुछ देर बाद एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
नाले का काम है अधूरा
KCC कॉलेज के पास जहां ये सड़क हादसा हुआ. उसी स्थान पर नगर निगम की तरफ से बड़े नाले की मरम्मत का काम किया जा रहा है. मानसून के पहले ही काम खत्म किया जाना था, लेकिन नगर-निगम की तरफ से काम ठीक समय पर पूरा नहीं किया जा सका है. जिसकी वजह से यहां की सड़क उबड़-खाबड़ है. सड़क के किनारे बड़े गड्ढे भी बन गए हैं. नाले के संकरे होने के कारण घंटाघर मार्ग में जलभराव जैसी स्थिति बरसात के मौसम में बन जाती है. जिसके कारण निगम नाले के चौड़ीकरण का काम करवा रहा है.