ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के डोलेश ने नेपाल में लहराया परचम, इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड - प्रशासन

कोरबा के रहने वाले डोले डोलेश डनसेना ने इंडो नेपाल गुडविल रूरल गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2019 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

छत्तीसगढ़ के डोलेश ने नेपाल में लहराया परचम
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 8:48 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 9:35 PM IST

कोरबा: जिले के रहने वाले डोलेश डनसेना ने इंडो नेपाल गुडविल रूरल गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2019 में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता नेपाल के काठमांडू में आयोजित की गई थी. जहां डोलेश ने अपना परचम लहराया.

छत्तीसगढ़ के डोलेश ने नेपाल में लहराया परचम

नेपाल के प्रतियोगी को दिया मात
नेपाल में ये प्रतियोगिता 27 से 28 मई तक आयोजित की गई थी. इसमें डोलेश स्नेह अंडर 14 एज ग्रुप के सिंगल्स प्रतियोगिता में नेपाल के प्रतियोगी को शिकस्त दी. वहीं डोलेश नेशनल में गोल्ड जीतकर इस प्रतियोगिता के लिए क्वॉलिफाइड हुआ.

पढ़ें: SPECIAL: धूल ने जीना किया मुश्किल, पलायन को मजबूर लोग

प्रशासन से सहायता की आस
बता दें कि डोलेश रायगढ़ जिला के भटगांव का निवासी है. डोलेश के पिता पुरुषोत्तम बताते हैं कि 6 वर्ष की उम्र से ही डोलेश खेलकूद में अव्वल रहा है. बैडमिंटन के अलावा किक बॉक्सिंग में नेशनल और साइकिलिंग में स्टेट लेवल खेल चुका है. डोलेश के पिता उसे बैडमिंटन में आगे बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें शासन और प्रशासन से सहायता की आस है.

कोरबा: जिले के रहने वाले डोलेश डनसेना ने इंडो नेपाल गुडविल रूरल गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2019 में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता नेपाल के काठमांडू में आयोजित की गई थी. जहां डोलेश ने अपना परचम लहराया.

छत्तीसगढ़ के डोलेश ने नेपाल में लहराया परचम

नेपाल के प्रतियोगी को दिया मात
नेपाल में ये प्रतियोगिता 27 से 28 मई तक आयोजित की गई थी. इसमें डोलेश स्नेह अंडर 14 एज ग्रुप के सिंगल्स प्रतियोगिता में नेपाल के प्रतियोगी को शिकस्त दी. वहीं डोलेश नेशनल में गोल्ड जीतकर इस प्रतियोगिता के लिए क्वॉलिफाइड हुआ.

पढ़ें: SPECIAL: धूल ने जीना किया मुश्किल, पलायन को मजबूर लोग

प्रशासन से सहायता की आस
बता दें कि डोलेश रायगढ़ जिला के भटगांव का निवासी है. डोलेश के पिता पुरुषोत्तम बताते हैं कि 6 वर्ष की उम्र से ही डोलेश खेलकूद में अव्वल रहा है. बैडमिंटन के अलावा किक बॉक्सिंग में नेशनल और साइकिलिंग में स्टेट लेवल खेल चुका है. डोलेश के पिता उसे बैडमिंटन में आगे बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें शासन और प्रशासन से सहायता की आस है.

Intro:कोरबा के रहने वाले डोले डोलेश डनसेना ने इंडो नेपाल गुडविल रूरल गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2019 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता नेपाल के काठमांडू में आयोजित की गई थी।


Body:यह प्रतियोगिता 27-28 मई को आयोजित की गई थी। भारत से अलग अलग वर्ग में अलग अलग बच्चों ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। डोले स्नेह अंडर 14 एज ग्रुप के सिंगल्स प्रतियोगिता में नेपाल के प्रतियोगी को शिकस्त दी। डोले नेशनल में गोल्ड जीतकर इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किए थे। डोलेश और उनका परिवार मूलतः ग्राम भटगांव, बरगढ़, जिला रायगढ़ निवासी है। डोलेश के पिता पुरुषोत्तम बताते हैं कि 6 वर्ष की उम्र से ही डोलेश खेलकूद में अव्वल रहा है। बैडमिंटन के अलावा किक बॉक्सिंग में नेशनल और साइकिलिंग में स्टेट लेवल खेल चुका है। कॉलेज के पिता उसे बैडमिंटन में आगे बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें शासन और प्रशासन से सहायता की आस है।

बाइट- डोलेश डनसेना, बैडमिंटन चैंपियन
बाइट- पुरुषोत्तम डनसेना, डोलेश के पिता


Conclusion:
Last Updated : Jun 27, 2019, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.