कोरबा: जिले के रहने वाले डोलेश डनसेना ने इंडो नेपाल गुडविल रूरल गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2019 में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता नेपाल के काठमांडू में आयोजित की गई थी. जहां डोलेश ने अपना परचम लहराया.
नेपाल के प्रतियोगी को दिया मात
नेपाल में ये प्रतियोगिता 27 से 28 मई तक आयोजित की गई थी. इसमें डोलेश स्नेह अंडर 14 एज ग्रुप के सिंगल्स प्रतियोगिता में नेपाल के प्रतियोगी को शिकस्त दी. वहीं डोलेश नेशनल में गोल्ड जीतकर इस प्रतियोगिता के लिए क्वॉलिफाइड हुआ.
पढ़ें: SPECIAL: धूल ने जीना किया मुश्किल, पलायन को मजबूर लोग
प्रशासन से सहायता की आस
बता दें कि डोलेश रायगढ़ जिला के भटगांव का निवासी है. डोलेश के पिता पुरुषोत्तम बताते हैं कि 6 वर्ष की उम्र से ही डोलेश खेलकूद में अव्वल रहा है. बैडमिंटन के अलावा किक बॉक्सिंग में नेशनल और साइकिलिंग में स्टेट लेवल खेल चुका है. डोलेश के पिता उसे बैडमिंटन में आगे बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें शासन और प्रशासन से सहायता की आस है.