कोरबा: लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश अग्रवाल ने कोरोना काल में लायंस क्लब की ओर से किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी. प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बावजूद साल 2020 उपलब्धियों भरा रहा. क्लब की संख्या 95 से बढ़कर 118 हो गई है. लायंस क्लब एक अंतरराष्ट्रीय सेवा भावी संस्था है. विस्तार के मामले में कोरबा जिला विश्व भर में टॉप 10 में शामिल है.
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश अग्रवाल का कहना है कि कोरोना महामारी में लायंस क्लब ने खूब काम किया है. नियमों का पालन करते हुए शासन का सहयोग किया. प्रदेश में विंध्याचल और छत्तीसगढ़ मिलाकर एक यूनिट. मेरे गवर्नर का कार्यकाल 1 जुलाई को शुरू हुआ, हमने सबसे पहले डॉक्टरों का सम्मान किया. पुलिस से लेकर सेवाभावी कार्य करने वाले एनजीओ को भी हमने सम्मानित किया.
रायपुर में 5 मार्च से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट
तेजी से बढ़े सदस्य
जुलाई में सदस्यों की संख्या 2620 थी. आज 3220 है. डिस्ट्रिक्ट में 18% ग्रोथ रेट के साथ हम विश्व में टॉप टेन में हैं. लायंस क्लब कोरबा को 26 लाख रुपये का इंटरनेशनल ग्रांट भी मिला है. एमजेयफ की उपाधि लेने में सालों लग जाते थे, लेकिन इस साल कोरबा में 37 लोगों को यह उपाधि मिली है.
डायलिसिस सेंटर बड़ी उपलब्धि
कोरबा में हमारा डायलिसिस सेंटर संचालित है. जब इसकी शुरुआत हुई थी, तब कोरबा में डायलिसिस की सुविधा नहीं थी. अब भी हमारे जो टेक्नीशियन हैं, वह सेवाभावी और अनुभवी हैं. अन्य स्थानों की तुलना में हमारी डायलिसिस सेंटर में बेहतर इलाज होता है. इसके अलावा हमारी दो अंग्रेजी माध्यम स्कूल भी संचालित हो रही हैं. जहां पर न्यूनतम दरों पर पर छात्रों को शिक्षा मिल रही है. हमारा एक उद्यान भी है. यहां भी सैकड़ों महिलाएं आकर योगा क्लास कर रही हैं.