कोरबा: देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी बीच 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार भी मनाया जाएगा, जिसके कारण इस बार रक्षाबंधन पर देशभक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. आजादी के 75वीं वर्षगांठ और रक्षाबंधन का त्यौहार एक साथ मनाया जाने के कारण इस बार बाजार में खास तरह की तिरंगा राखियों की डिमांड (demand for tiranga rakhi in Korba) है. गुरुवार को भाइयों की कलाई पर बहनें रक्षासूत्र बांधकर सुरक्षा का वचन लेती है.
डिमांड इतनी कि नहीं कर पा रहे आपूर्ति: कोरबा शहर के निहारिका क्षेत्र में जिले का सबसे बड़ा राखी का बाजार लगता है. इस वर्ष भी यहां राखी कि बिक्री के लिए स्टॉल लगे हुए हैं. इनमें से एक राखी दुकान के संचालक नरेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि "इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस आसपास पड़ रहा है. हालांकि इस बार देश भर में आजाद भारत का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके कारण तिरंगा राखियों की डिमांड है. बहनें अपने भाई के लिए जब राखी खरीदने आ रही हैं तो तिरंगा राखियां मांग रही हैं. अब इन तिरंगा राखियों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि मेरे पास बेहद कम स्टॉक बचा हुआ है. इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार पर पूरी तरह से आजादी का रंग छाया हुआ है."
तिरंगा के साथ कार्टून वाली राखियां बच्चों में लोकप्रिय: तिरंगा वाली राखियों के साथ ही इस बार छोटा भीम, डोरेमोन और पासपोर्ट साइज फोटो फिट कर देने वाली राखियों की भी बाजार में अधिक डिमांड है. इस तरह की राखियां बच्चों में बेहद लोकप्रिय हैं. बच्चे सामने से डिमांड कर रहे हैं कि उन्हें डोरेमोन वाली राखी हाथ पर बंधवानी है.
यह भी पढ़ें; Rakshabandhan 2022 : रायपुर में दिव्यांग महिलाएं बना रहीं अनोखी राखियां
रक्षाबंधन के बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस: इस वर्ष 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है जबकि इसके 3 दिन बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. दोनों त्यौहार आसपास हैं. इस वर्ष आजाद भारत का अमृत महोत्सव और रक्षाबंधन एक साथ मनाए जा रहे हैं. जिसके कारण रक्षाबंधन भी आजादी के पर्व जैसा ही प्रतीत हो रहा है. आम लोगों में भी इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.