ETV Bharat / state

लॉकडाउन रिटर्न्स: कोरबा में पहले दिन सड़कें दिखी वीरान, जरूरी सेवाओं को छोड़ सब बंद - कोरबा लेटेस्ट न्यूज़

लॉकडाउन के पहले दिन कोरबा शहर में इसका खासा असर देखने को मिला. शहर की सड़कें खाली दिखी. साथ ही चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान भी तैनात किए थे. बुधवार से 7 दिनों तक कोरबा में लॉकडाउन लगाया गया है.

Impact of lockdown in Korba
कोरबा में लॉकडाउन का असर
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 3:40 PM IST

कोरबा: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसी कड़ी में बुधवार से 7 दिनों का लॉकडाउन कोरबा जिले में प्रभावशील हो गया है. जिसका असर कोरबा शहर में बुधवार को देखने को भी मिला.

शहर के चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा. दवाइयों और पेट्रोल पंप को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रही. लॉकडाउन की सख्ती मुख्य सड़कों पर पूरी तरह से प्रभावी है. जिसकी वजह से सड़कें खाली रही. सुरक्षा के मद्देनजर सभी मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. नियम उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खोलने के आदेश

नियमानुसार सुबह 6 से 10 बजे तक आवश्यक सामग्रियों की दुकानें, जिसमें दूध, सब्जी और राशन की दुकानें खुली रही. 10 बजे के बाद सभी दुकानें पूरी तरह बंद करने के आदेश हैं. वहीं मोहल्ले के भीतर की दुकानें तय समय से अधिक देर तक खुले रहने की भी सूचना है.

घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं लोग

पूर्व में लगाए गए लॉकडाउन की तरह इस बार भी जागरूक लोग घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. आवश्यक होने पर ही कई लोग घरों से बाहर निकले थे. वहीं सड़कों पर कुछ ही गाड़ियां नजर आई.

कलेक्टर ने किरण कौशल ने की थी लोगों से अपील

बता दें, बीते मंगलवार को कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की थी. कलेक्टर कौशल ने लोगों से कहा था कि प्रशासन का सहयोग करें. इसके अलावा कोरोना वायरस की बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने कहा था कि बेवजह घर से बाहर न निकलें. अगर किसी कारणवश आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकल रहें हैं तो मास्क का उपयोग करें.

कोरबा: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसी कड़ी में बुधवार से 7 दिनों का लॉकडाउन कोरबा जिले में प्रभावशील हो गया है. जिसका असर कोरबा शहर में बुधवार को देखने को भी मिला.

शहर के चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा. दवाइयों और पेट्रोल पंप को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रही. लॉकडाउन की सख्ती मुख्य सड़कों पर पूरी तरह से प्रभावी है. जिसकी वजह से सड़कें खाली रही. सुरक्षा के मद्देनजर सभी मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. नियम उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खोलने के आदेश

नियमानुसार सुबह 6 से 10 बजे तक आवश्यक सामग्रियों की दुकानें, जिसमें दूध, सब्जी और राशन की दुकानें खुली रही. 10 बजे के बाद सभी दुकानें पूरी तरह बंद करने के आदेश हैं. वहीं मोहल्ले के भीतर की दुकानें तय समय से अधिक देर तक खुले रहने की भी सूचना है.

घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं लोग

पूर्व में लगाए गए लॉकडाउन की तरह इस बार भी जागरूक लोग घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. आवश्यक होने पर ही कई लोग घरों से बाहर निकले थे. वहीं सड़कों पर कुछ ही गाड़ियां नजर आई.

कलेक्टर ने किरण कौशल ने की थी लोगों से अपील

बता दें, बीते मंगलवार को कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की थी. कलेक्टर कौशल ने लोगों से कहा था कि प्रशासन का सहयोग करें. इसके अलावा कोरोना वायरस की बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने कहा था कि बेवजह घर से बाहर न निकलें. अगर किसी कारणवश आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकल रहें हैं तो मास्क का उपयोग करें.

Last Updated : Jul 23, 2020, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.