ETV Bharat / state

कोरबा: अवैध रूप से भंडारित 70 हाईवा रेत जब्त, राजस्व विभाग ने की कार्रवाई

कोरबा में राजस्व विभाग ने बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय के अवैध भंडारण किए गए 70 हाईवा रेत को जब्त किया है. वहीं शुक्रवार को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है.

Illegal sand storage
अवैध रेत भंडारण
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 1:01 PM IST

कोरबा: रेत के अवैध भंडारण में खनिज माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. जहां बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय की अवैध रूप से भंडारित 70 हाईवा रेत के जखीरे को जब्त किया है. कलेक्टर और एसपी ने सीधे अवैध रेत खनन वाली जगह पर छापामार कार्रवाई कर बिना अनुमति और वैध दस्तावेजों के भारी मात्रा में भंडारित रेत और गिट्टी को जब्त किया था. जिसके बाद ये कार्रवाई दो दिन तक जारी रही.

प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि गुरुवार को करतला तहसील के बरपाली उप-तहसील क्षेत्र में नायब तहसीलदार पंचराम सलामे और पवन कोसमा ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर अवैध रूप से भंडारित लगभग 70 हाईवा रेत जब्त किया था.

आशंका जताई जा रही है कि इतनी ज्यादा मात्रा में अवैध रूप से भंडारित रेत जब्ती का यह जिले में पहला मामला है. तरदा गांव में शासकीय और निजी भूमि मिलाकर लगभग आधे एकड़ रकबे में रेत का भंडारण पाया गया. वहीं रेत को जब्त कर तरदा सरपंच के सुपुर्द किया गया है.

पढ़ें- दूसरे राज्यों में हो रही रेत की सप्लाई, शहर के लोगों को नहीं मिल रही रेत

जानकारी के मुताबिक जब्त की गई रेत बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय की बताई जा रही है. मौके पर कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने राजेन्द्र पांडेय को उपस्थित होने के लिए भी कहा गया था, जिस पर पांडेय ने तत्काल समय असमर्थता व्यक्त कर दी थी.

राजस्व अधिकारी ने राजेन्द्र पांडेय को जारी किया नोटिस

राजस्व अधिकारियों ने भंडारित की गई रेत की मात्रा लगभग 840 टन मीटर आंकी है. भंडारित रेत के संबंध में खनन, परिवहन, भंडारण, उपयोग सहित राॅयल्टी भुगतान आदि के संबंध में कोई अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके साथ ही निजी भूमि पर रेत भंडारण संबंधी अनुमति के बारे में भी कोई दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं था. राजस्व अधिकारियों ने संबंधित राजेन्द्र पांडेय को नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज समेत शुक्रवार को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है.

कोरबा: रेत के अवैध भंडारण में खनिज माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. जहां बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय की अवैध रूप से भंडारित 70 हाईवा रेत के जखीरे को जब्त किया है. कलेक्टर और एसपी ने सीधे अवैध रेत खनन वाली जगह पर छापामार कार्रवाई कर बिना अनुमति और वैध दस्तावेजों के भारी मात्रा में भंडारित रेत और गिट्टी को जब्त किया था. जिसके बाद ये कार्रवाई दो दिन तक जारी रही.

प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि गुरुवार को करतला तहसील के बरपाली उप-तहसील क्षेत्र में नायब तहसीलदार पंचराम सलामे और पवन कोसमा ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर अवैध रूप से भंडारित लगभग 70 हाईवा रेत जब्त किया था.

आशंका जताई जा रही है कि इतनी ज्यादा मात्रा में अवैध रूप से भंडारित रेत जब्ती का यह जिले में पहला मामला है. तरदा गांव में शासकीय और निजी भूमि मिलाकर लगभग आधे एकड़ रकबे में रेत का भंडारण पाया गया. वहीं रेत को जब्त कर तरदा सरपंच के सुपुर्द किया गया है.

पढ़ें- दूसरे राज्यों में हो रही रेत की सप्लाई, शहर के लोगों को नहीं मिल रही रेत

जानकारी के मुताबिक जब्त की गई रेत बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय की बताई जा रही है. मौके पर कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने राजेन्द्र पांडेय को उपस्थित होने के लिए भी कहा गया था, जिस पर पांडेय ने तत्काल समय असमर्थता व्यक्त कर दी थी.

राजस्व अधिकारी ने राजेन्द्र पांडेय को जारी किया नोटिस

राजस्व अधिकारियों ने भंडारित की गई रेत की मात्रा लगभग 840 टन मीटर आंकी है. भंडारित रेत के संबंध में खनन, परिवहन, भंडारण, उपयोग सहित राॅयल्टी भुगतान आदि के संबंध में कोई अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके साथ ही निजी भूमि पर रेत भंडारण संबंधी अनुमति के बारे में भी कोई दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं था. राजस्व अधिकारियों ने संबंधित राजेन्द्र पांडेय को नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज समेत शुक्रवार को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.