कोरबा: लॉकडाउन के बाद से अवैध शराब के मामले बढ़ने लगे हैं. पंचायत गोडमा का आश्रित मोहल्ला बासीन भी कच्ची शराब बनाने और बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें की कोरना वायरस के संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन में शराब दुकान बंद हैं. ऐसे में लोग ग्रामीण इलाकों में मिलने वाली महुआ शराब पीने और बनाने लगे हैं.
बासीन में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाई जा रही है. जिसके कारण शराब पीने के लिए बाहरी लोगों का गांव में आवाजाही बढ़ गई है. ऐसे में गांव में अनावश्यक भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. जिससे गांव वालों को कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली महामारी के फैलने का खतरा महसूस होने लगा.
गांव के लोगों ने मामले शिकायत थाने में की थी. जिसके बाद राजगामार चौकी पुलिस ने धीर सिंह को गिरफ्तार किया है.