कोरबा: जिले में सट्टा का काला कारोबार फल-फूल रहा है. बदलते जमाने के साथ सट्टा कारोबार भी हाईटेक होता जा रहा है. लकी नंबर पर आधारित और क्रिकेट पर होने वाली सट्टेबाजी दोनों अब चेंज हो रहे हैं. सट्टा खेलने और खिलाने के तौर तरीकों में बदलाव आया है. इस काले कारोबार में हाईटेक संसाधनों का उपयोग हो रहा है. अब घर बैठे भी अपराधी आसानी से सट्टे के पूरे रैकेट को ऑपरेट कर सकते हैं. अधिकारी भी इस बात को मान रहे हैं. साथ ही ऐसे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
सट्टेबाजी का बदल रहा तौर-तरीका
ETV BHARAT ने पूर्व में भी जिले में मोबाइल ऐप और हाईटेक संसाधनों के जरिए सट्टेबाजी की खबर प्रकाशित की थी. पहले जहां कागज पर सट्टापट्टी लिखने का पारंपरिक तरीका हुआ करता था. अब वह हाईटेक संसाधनों में परिवर्तित हो चुका है. सट्टा पट्टी के अवैध कारोबार चलाने वाले खाईवाल और उसके साथी कही से भी इसे ऑपरेट कर सकते हैं. मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया ने इसे आसान बना दिया है. पुलिस भी इस बात को मान रही है कि सट्टा कारोबार अब हाईटेक तकनीक का उपयोग कर रहा है.
आईपीएल के दौरान धमतरी में ऑनलाइन सट्टेबाजी, 1 आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल ऐप्स के जरिए बैटिंग
जानकारी के मुताबिक कुछ बेटिंग एप्स भी मार्केट में मौजूद हैं. जिनके जरिए सट्टा कारोबार चलाया जा रहा है. इन ऐप्स के जरिए लोग आसानी से क्रिकेट मैच में सट्टा खेल सकते हैं. अब ऑनलाइन कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है.
आईपीएल शुरू होते ही कारोबार चरम पर
आईपीएल के मैचे शुरू होते ही सट्टा कारोबार में तेजी आती है. पुलिस भी इसे लेकर सक्रिय हो जाती है. इसे संचालित करने वाले खाईवालों के साथ ही सट्टा खेलने वाले शौकीन लगातार सट्टा कारोबार चला रहे हैं. वर्तमान में जिले के साथ ही प्रदेश और देश में भी लॉकडाउन जैसे हालात हैं. ऐसे में लोगों के पास समय की कोई कमी नहीं है. इस दौरान सट्टापट्टी का कारोबार अपने चरम पर है. आईपीएल के सभी मैचों पर जमकर सट्टा लगाया जा रहा है. मोबाइल ऐप, कंप्यूटर और लैपटॉप के जरिए लाखों और करोड़ों के दाव रोज लगते हैं. रायगढ़, रायपुर और धमतरी में पुलिस कार्रवाई कर ऐसे सटोरियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है.
कोरबा में तेजी से फल-फूल रहा है सट्टे का कारोबार
शहरी क्षेत्र में सट्टा कारोबार का अधिक प्रभाव
कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सट्टा खिलाने वालों पर छिटपुट कार्रवाई की गई थी. हालांकि पुलिस के हाथ मुख्य सरगना तक नहीं पहुंच सके थे. जिससे इस बात को पुख्ता तौर पर कहा जा सकता है कि शहरी क्षेत्र में सट्टेबाजी का अवैध कारोबार चल रहा है. शहर से ही सट्टा का अवैध कारोबार उपनगरी क्षेत्रों तक भी पांव पसार रहा है. वहां भी खाईवालों के साथी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
रायगढ़ में करोड़ों का क्रिकेट सट्टा पकड़ाया, चार आरोपी गिरफ्तार
सुराग मिले तो ठोस कार्रवाई करेंगे: एसपी
ईटीवी भारत से बातचीत में एसपी अभिषेक मीना ने भी माना है कि सट्टा कारोबार हाईटेक हो गया है. कोई कहीं से भी बैठकर मोबाइल के जरिए सट्टा कारोबार चला सकता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में सट्टे के तौर तरीके बदले हैं. पहले कागज की चिट पर लिखकर इसे संचालित किया जाता था. अब हाईटेक संसाधनों के जरिए भी इसके संचालन की सूचना मिली है. उनका कहना है कि ऐसे मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम सक्रिय है. सुराग मिलते ही ठोस कार्रवाई होगी.