कोरबा: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी और बच्चों को घर से निकाले जाने की घटना सामने आई है. बालको थाना क्षेत्र के बेलाकछार गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष द्वारा पहले तो बहू को प्रताड़ित किया गया, फिर भी मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने मिलकर बहू और उसकी दो साल की बच्ची को घर से बाहर निकाल दिया.
पूरी घटना गांव अखरापाली की है. बालको थाना क्षेत्र के बेलाकछार गांव के रहने वाले डिपेंद्र कुमार साहू पर आरोप है कि उसने पूनम साहू को दहेज के लिए घर से बाहर निकाल दिया है. 28-4-2017 को पूरे रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी हुई थी. पूनम ने कहा कि शादी के 5 महीने तक उसका ध्यान रखा गया. उसके बाद ससुराल वालों ने दहेज के नाम से मारपीट की. गाली गलौज और प्रताड़ित करना शुरू करा दिया.
पढ़ें : इस गणेश मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की है विशेष आस्था, देखें खास रिपोर्ट
मारपीट की गई
उसने ये भी कहा कि, उसके पति के दो भाई और हैं और उनकी शादी में दहेज में बाइक मिली है, उसी को देखकर उसका पति और सुसराल वालों से बाइक की मांग करने लगे. पति, सास, ससुर, डेढ़सास मिलकर उसके साथ मारपीट भी करते रहे. 24 अगस्त को उसके साथ मारपीट की गई. पूनम की 2 साल की बच्ची है और 5 महीने की प्रेग्नेंट भी है. पूनम का कहना है कि उसके साथ की गई मारपीट के बाद पेट में पल रहे बच्चे की हलचल बंद हो गई है. उसने यह भी कहा कि पति ने बच्चे को गिराने की बात कही थी. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था.
'पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट'
पूनम ये यह भी बताया कि जान से मारने की धमकी देकर उससे तलाकनामा पर दस्तखत करा लिया गया है. मायके आने के बाद पूनम ने इस घटना की जानकारी घर वालों को दी. पूनम की आपबीती सुनने के बाद उसके घर वालों ने उरगा थाना आकर ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराना चाहा, मगर उरगा पुलिस पूनम साहू के परिवार वालों को बालको थाना का रास्ता दिखा दिया.