ETV Bharat / state

साहू समाज के शपथ ग्रहण में पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कहा- एसपी हर हफ्ते पुलिस परिवार से मिलें

साहू समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए. इस दौरान गृहमंत्री ने पुलिस परिवार के आंदोलन पर दो टूक कहा है कि एसपी हर हफ्ते पुलिस परिवार से मिलेंगे.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 10:25 PM IST

कोरबा: साहू समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए. शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री साहू ने समाज के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने समाज के प्रगति और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी ली. गृहमंत्री ने पुलिस महकमे की भी बैठक ली. गृहमंत्री ने पुलिस परिवार के आंदोलन पर दो टूक कहा है कि एसपी हर हफ्ते पुलिस परिवार से मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: भाजपा और RSS समाज के दुश्मन, मोदी की नीति देश का सत्यानाश कर देगी: तपन सेन

वरिष्ठ अधिकारियों से मिलें, आंदोलन की जरूरत नहीं

पुलिस परिवार की समस्याएं और उनके द्वारा किए जाने वाले आंदोलनों के सवाल पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि डीजीपी हर हफ्ते पुलिस के परिजनों से मिलते हैं. जिला स्तर पर भी एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह हफ्ते में कम से कम 1 घंटे का समय निकालकर पुलिस परिवार से मिलें और यथासंभव प्रयास कर समस्याओं का निराकरण करें. पुलिस परिवार को किसी भी तरह के आंदोलन की जरूरत नहीं है. यदि समस्या है तो वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं

पैरोल के प्रश्न पर कहा जानकारी लेंगे
1 दिन पहले कोरबा जिले के काशी नगर निवासी रहस दास महंत के मुद्दे ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. रहस की मृत्यु 21 दिसंबर को हो गयी थी. जबकि पुत्र हत्या की सजा बिलासपुर के जेल में काट रहे थे. रहस दास की मृत्यु 21 दिसंबर को हो गई थी. परिवार 4 दिन से पैरोल के लिए भटक रहा था, लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई अंततः मामला जब मीडिया में आया तब 24 दिसंबर की शाम को कलेक्टर ने पैरोल का आदेश जारी किया. जिसमें मृतक के पुत्र को 15 दिन के प्रधान की गई. गृहमंत्री ने कहा कि किसी एक घटना से संवेदनशीलता को नहीं आंकी जा सकती. हमारे संज्ञान में आने पर हम पैरोल स्वीकृत करते हैं. इस मामले की भी जानकारी लेंगे.

कोरबा: साहू समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए. शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री साहू ने समाज के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने समाज के प्रगति और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी ली. गृहमंत्री ने पुलिस महकमे की भी बैठक ली. गृहमंत्री ने पुलिस परिवार के आंदोलन पर दो टूक कहा है कि एसपी हर हफ्ते पुलिस परिवार से मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: भाजपा और RSS समाज के दुश्मन, मोदी की नीति देश का सत्यानाश कर देगी: तपन सेन

वरिष्ठ अधिकारियों से मिलें, आंदोलन की जरूरत नहीं

पुलिस परिवार की समस्याएं और उनके द्वारा किए जाने वाले आंदोलनों के सवाल पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि डीजीपी हर हफ्ते पुलिस के परिजनों से मिलते हैं. जिला स्तर पर भी एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह हफ्ते में कम से कम 1 घंटे का समय निकालकर पुलिस परिवार से मिलें और यथासंभव प्रयास कर समस्याओं का निराकरण करें. पुलिस परिवार को किसी भी तरह के आंदोलन की जरूरत नहीं है. यदि समस्या है तो वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं

पैरोल के प्रश्न पर कहा जानकारी लेंगे
1 दिन पहले कोरबा जिले के काशी नगर निवासी रहस दास महंत के मुद्दे ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. रहस की मृत्यु 21 दिसंबर को हो गयी थी. जबकि पुत्र हत्या की सजा बिलासपुर के जेल में काट रहे थे. रहस दास की मृत्यु 21 दिसंबर को हो गई थी. परिवार 4 दिन से पैरोल के लिए भटक रहा था, लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई अंततः मामला जब मीडिया में आया तब 24 दिसंबर की शाम को कलेक्टर ने पैरोल का आदेश जारी किया. जिसमें मृतक के पुत्र को 15 दिन के प्रधान की गई. गृहमंत्री ने कहा कि किसी एक घटना से संवेदनशीलता को नहीं आंकी जा सकती. हमारे संज्ञान में आने पर हम पैरोल स्वीकृत करते हैं. इस मामले की भी जानकारी लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.