कोरबाः नगरीय निकाय चुनाव के नजदीक आते ही कोरबा में होर्डिंग्स की राजनीति शुरू हो गई है. नगर निगम आयुक्त ने सरकारी होर्डिंग्स पर राजनीतिक पोस्टर न लगाने के लिए लोगों को सचेत किया है. शहर में इन दिनों महापौर के दावेदारों के बीच होर्डिंग्स लगा कर अपना राजनीतिक रसूख दिखाने की पॉलिटिक्स चल रही है.
भाजपा-कांग्रेस दोनों के महापौर के दावेदारों के होर्डिंग्स से शहर के मुख्य मार्ग और चौक-चौराहे पटने लगे हैं. अवैध होर्डिंग्स के मामले में सबसे अधिक कांग्रेस के महापौर दावेदारों के होर्डिंग्स लगे हैं. वही भाजपा के अभी लगने शुरु हुए हैं.
दुर्घटना का बढ़ा खतरा
नेता अपने प्रचार के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ होर्डिंग्स बनाकर शहर में कहीं भी होर्डिंग्स लगा रहे हैं. शहर के CSEB चौक से लेकर बुधवारी और घंटाघर चौक के आसपास भी बिना अनुमति के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. जिनकी वजह से दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है. बेमौसम आंधी-तूफान और बारिश में होर्डिंग उड़कर राहगीरों के लिए मुसीबत का कारण भी बन सकता है. बावजूद इसके निगम अमला कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
निगम के कांपते हाथ
दरअसल जिन नेताओं की होर्डिंग्स शहर में लगाए गए हैं. वे नगरीय निकाय चुनाव के लिए मजबूत दावेदार हैं और शायद यही वजह है कि नगर निगम का अमला इन पर कार्रवाई करने से बच रहा है. बता दें कि दो महीने पहले नगर निगम ने शहर में होर्डिंग फ्री अभियान चलाया था, लेकिन ऐसा लगता है कि निगम के अफसर खुद अपने ही अभियान को भूल गए हैं.