कोरबा: बांगो थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन चालकों की वजह से सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते 15 दिनों के भीतर थाना क्षेत्र के अंदर करीब 6 से ज्यादा छोटे-बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोग हताहत हुए हैं.
ताजा मामला पोंड़ी उपरोड़ा के बस स्टैंड के पास का है, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने कटघोरा में चालक को पिकअप सहित हिरासत में ले लिया है.
पढ़ें: रायपुर: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
मृतकों में से एक की पहचान पाथा गांव के कोटवार सुमित मोहरिया के रूप में हुई है. वहीं लॉकडाउन के बीच जिस तरह से सड़क हादसों में तेजी आई है, वह सिर्फ बांगो पुलिस के लिए ही नहीं बल्कि जिला पुलिस के लिए भी चिंता की बात है.