ETV Bharat / state

कोरबा में मंत्री अमरजीत भगत के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मौसम की खराबी बनी वजह - Emergency landing of Food Minister Amarjit Bhagat

कोरबा से सरगुजा जा रहे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. मंत्री अमरजीत भगत विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.

Emergency landing of Minister Amarjeet's helicopter
मंत्री अमरजीत के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 10:47 PM IST

कोरबा: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के हेलीकॉप्टर को मौसम खराब होने की वजह से कोरबा में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वह विश्व आदिवासी दिवस पर रायपुर से कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि धान खरीदी के मामले में केंद्र सरकार का बेहद नकारात्मक रुख रहा है. जिसके कारण समितियों में धान जाम है. हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

मंत्री अमरजीत भगत के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

खाद्य मंत्री एअर स्ट्रीप पर इमरजेंसी लैंडिंग करने के बाद रेस्ट हाउस में करीब डेढ़ घंटे तक रुके. जब मौसम साफ हुआ को वह वापस रवाना हो गए. इस दौरान खाद्य मंत्री से मिलने मंत्री जय सिंह भी मिलने पहुंचे. कांग्रेस विधायक पुरुषोत्तम कहार और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे भेंट की.

मंत्रिमंडल विस्तार में छत्तीसगढ़ से बीजेपी सांसदों को मिला है गोल-गोल लड्डू: अमरजीत भगत

केंद्र का धान खरीदी में नकारात्मक रुख

धान मंडियों में धान जाम होने और उठाव में देरी होने पर मंत्री अमरजीत ने कहा कि, धान खरीदी के मामले में केंद्र सरकार का रुख बेहद नकारात्मक रहा है. आमतौर पर खरीदी की अनुमति नवंबर में मिलती थी. लेकिन इस साल जनवरी में धान खरीदी शुरू होगी. पहले की सरकारों में छत्तीसगढ़ में कभी भी 60-70 लाख मिट्रिक टन से अधिक खरीदी नहीं हुई थी. लेकिन इस साल हमारे कार्यकाल में 92 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. जब धान की खरीदी ज्यादा होगी तो उठाव में भी समय लगता है. हालांकि किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

आदिवासी दिवस की दी शुभकामनाएं

मंत्री अमरजीत भगत ने लोगों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी. आगे उन्होंने कहा कि पूर्व में काफी सालों तक मांग करने के बाद भी कभी छुट्टी नहीं मिली, लेकिन कांग्रेस के सरकार में आते ही सीएम भूपेश बघेल ने बिना मांगे दिया है. उन्होंने छुट्टी की घोषणा कर दी है. जिससे आदिवासी काफी खुश हैं.

कोरबा: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के हेलीकॉप्टर को मौसम खराब होने की वजह से कोरबा में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वह विश्व आदिवासी दिवस पर रायपुर से कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि धान खरीदी के मामले में केंद्र सरकार का बेहद नकारात्मक रुख रहा है. जिसके कारण समितियों में धान जाम है. हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

मंत्री अमरजीत भगत के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

खाद्य मंत्री एअर स्ट्रीप पर इमरजेंसी लैंडिंग करने के बाद रेस्ट हाउस में करीब डेढ़ घंटे तक रुके. जब मौसम साफ हुआ को वह वापस रवाना हो गए. इस दौरान खाद्य मंत्री से मिलने मंत्री जय सिंह भी मिलने पहुंचे. कांग्रेस विधायक पुरुषोत्तम कहार और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे भेंट की.

मंत्रिमंडल विस्तार में छत्तीसगढ़ से बीजेपी सांसदों को मिला है गोल-गोल लड्डू: अमरजीत भगत

केंद्र का धान खरीदी में नकारात्मक रुख

धान मंडियों में धान जाम होने और उठाव में देरी होने पर मंत्री अमरजीत ने कहा कि, धान खरीदी के मामले में केंद्र सरकार का रुख बेहद नकारात्मक रहा है. आमतौर पर खरीदी की अनुमति नवंबर में मिलती थी. लेकिन इस साल जनवरी में धान खरीदी शुरू होगी. पहले की सरकारों में छत्तीसगढ़ में कभी भी 60-70 लाख मिट्रिक टन से अधिक खरीदी नहीं हुई थी. लेकिन इस साल हमारे कार्यकाल में 92 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. जब धान की खरीदी ज्यादा होगी तो उठाव में भी समय लगता है. हालांकि किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

आदिवासी दिवस की दी शुभकामनाएं

मंत्री अमरजीत भगत ने लोगों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी. आगे उन्होंने कहा कि पूर्व में काफी सालों तक मांग करने के बाद भी कभी छुट्टी नहीं मिली, लेकिन कांग्रेस के सरकार में आते ही सीएम भूपेश बघेल ने बिना मांगे दिया है. उन्होंने छुट्टी की घोषणा कर दी है. जिससे आदिवासी काफी खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.