कोरबा: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग नागरिकों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है. जिले के पथर्रीपारा वार्ड में मौजूद उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आम जनता के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के पास भी मास्क और सैनिटाइजर नहीं है. विभाग की ओर से अब तक उप स्वास्थ्य केंद्र में इसे उपलब्ध नही कराया गया है. लिहाजा ही स्वास्थ्य कर्मी बिना मास्क ही बीमार लोगों से रू-ब-रू हो रहे हैं.
राजधानी में कोरोना संक्रमित के मिलने के बाद से प्रशासन लगातार बड़े फैसले ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है, लेकिन कोरबा के पथर्रीपारा उप स्वास्थ्य केंद्र में कोई एहतियात नहीं बरती जा रही है. यहां स्वास्थ्य कर्मियों के जीवन को खतरे में डाला जा रहा है.
उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य कर्मी आरती सोनी मिश्रा ने बताया कि फिलहाल विभाग की ओर से मास्क और सैनिटाइजर नहीं दिए गए हैं, लिहाजा बिना मास्क ही स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है. विभाग से जल्द ही मास्क और सैनिटाइजर मिलेगा. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है.