ETV Bharat / state

कोरबा में कोरोना के नए मरीज मिलते ही हरकत में स्वास्थ्य विभाग - कोरोना की तीसरी लहर

कोरबा में कोरोना वायरस की तीसरी (third wave of corona)और संभावित लहर को लेकर प्रदेश सरकार के साथ ही जिला प्रशासन भी चौकन्ना हो उठा है. दो दिन पहले कोरबा में प्रदेश के सर्वाधिक 34 मरीज एक साथ मिले. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे. इसे लेकर एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है.

people in queues for corona investigation in korba
कोरबा में कोरोना जांच के लिए कतारों में लोग
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 9:36 PM IST

कोरबाः जिले में बीते शुक्रवार को 11 तो शनिवार को 34 नए मरीज मिले थे. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में संक्रमण की बढ़ते केस से चिंता जरूर बढ़ी है लेकिन यह तादाद अब भी बेहद कम है. संक्रमितों में 11 बच्चे शामिल हैं. इनकी उम्र 12 वर्ष से कम है. इधर, संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से हरकत में है.

कोरबा में कोरोना जांच के लिए कतारों में लोग

पहली और दूसरी लहर के दौरान जिले के डींगापुर स्थित अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल बनाया गया था. एक बार फिर से इसी अस्पताल में कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारी की जा रही है. यहां चाइल्ड केयर कोविड वार्ड कि सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. वेंटीलेटर युक्त 10 बेड तैयार करके रखे गए हैं.


घट रही कोरोना मरीजों की संख्या, प्रदेश में अब एक्टिव मरीज 709, आज मिले महज 39


बाजारों में भीड़, बरती जा रही बड़ी लापरवाहीः

अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल संक्रमितों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन सावधानी बरतनी होगी. रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में अनियंत्रित भीड़ उमड़ी थी. राखी खरीदने से लेकर मिठाई की दुकानों पर लोगों की बेतरतीब भीड़ देखी गई थी. यही हाल वैक्सीनेशन केंद्रों का भी है. लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. इससे परिस्थितियां अनियंत्रित हो सकती हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की बात तो कह रहा है, लेकिन वर्तमान में लोगों ने मास्क पहनना तक काफी कम कर दिया है. कुछ समय पहले तक नगर निगम द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाती थी, लेकिन वर्तमान में इस तरह की कार्रवाई भी बंद है.

कोरबाः जिले में बीते शुक्रवार को 11 तो शनिवार को 34 नए मरीज मिले थे. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में संक्रमण की बढ़ते केस से चिंता जरूर बढ़ी है लेकिन यह तादाद अब भी बेहद कम है. संक्रमितों में 11 बच्चे शामिल हैं. इनकी उम्र 12 वर्ष से कम है. इधर, संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से हरकत में है.

कोरबा में कोरोना जांच के लिए कतारों में लोग

पहली और दूसरी लहर के दौरान जिले के डींगापुर स्थित अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल बनाया गया था. एक बार फिर से इसी अस्पताल में कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारी की जा रही है. यहां चाइल्ड केयर कोविड वार्ड कि सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. वेंटीलेटर युक्त 10 बेड तैयार करके रखे गए हैं.


घट रही कोरोना मरीजों की संख्या, प्रदेश में अब एक्टिव मरीज 709, आज मिले महज 39


बाजारों में भीड़, बरती जा रही बड़ी लापरवाहीः

अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल संक्रमितों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन सावधानी बरतनी होगी. रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में अनियंत्रित भीड़ उमड़ी थी. राखी खरीदने से लेकर मिठाई की दुकानों पर लोगों की बेतरतीब भीड़ देखी गई थी. यही हाल वैक्सीनेशन केंद्रों का भी है. लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. इससे परिस्थितियां अनियंत्रित हो सकती हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की बात तो कह रहा है, लेकिन वर्तमान में लोगों ने मास्क पहनना तक काफी कम कर दिया है. कुछ समय पहले तक नगर निगम द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाती थी, लेकिन वर्तमान में इस तरह की कार्रवाई भी बंद है.

Last Updated : Aug 24, 2021, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.