ETV Bharat / state

कोरोना का असर: WHO के दिशा निर्देश के बाद 4 हजार मरीजों के ऑपरेशन पर संकट! - relief camp

कोरबा में जिला प्रशासन और रोटरी क्लब के सहयोग से एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होना था, लेकिन कोराना वायरस की वजह से कोरबा जिले के करीब 4 हजार मरीजों को इलाज के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

relief-camp-may-be-postponed
कोरबा
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 4:06 PM IST

कोरबा: कोरोना वायरस का साइड इफेक्ट कोरबा में प्रस्तावित बड़े हेल्थ कैंप पर दिख रहा है. 19 से 27 मार्च तक प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में हेल्थ कैंप 'राहत' का आयोजन किया जाना था. जिसके लिए करीब 4 हजार मरीजों ने अपना पंजीयन कराया है. कैंप में विभिन्न राज्यों के स्पेशलिस्ट चिकित्सक इलाज के लिए आने वाले थे, लेकिन डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देश के बाद इस हेल्थ कैंप को स्थगित किया जाना लगभग तय हो गया है.

कोरोना के चलते स्वास्थ्य शिविर हो सकता है प्रभावित

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के खतरे को लेकर कहा है कि बड़े स्तर पर कोई भी ऐसा आयोजन न किया जाए, जहां बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठी हो. ऐसे में WHO के इस निर्देश के बाद कोरबा में लगने वाले स्वास्थ्य कैंप को स्थगित किया जा सकता है. प्रशासनिक अफसरों को भी इस बात की सूचना दी जा चुकी है. 'राहत' कैंप को जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया जाना था.

4 हजार मरीजों का होना था ऑपरेशन
इस स्वास्थ्य कैंप के लिए 4 हजार मरीजों को चिन्हित किया गया था, जिनका ऑपरेशन प्रस्तावित था. कैंप में इलाज के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी थी. लेकिन अब WHO की गाइडलाइन के बाद मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. कोरबा एडीएम संजय अग्रवाल के मुताबिक WHO की गाइडलाइन और 'राहत' कैंप को लेकर स्वास्थ्य विभाग से बातचीत की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से चर्चा के बाद ही शिविर को लेकर कोई भी निर्णय लिया जा सकेगा.

कोरबा: कोरोना वायरस का साइड इफेक्ट कोरबा में प्रस्तावित बड़े हेल्थ कैंप पर दिख रहा है. 19 से 27 मार्च तक प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में हेल्थ कैंप 'राहत' का आयोजन किया जाना था. जिसके लिए करीब 4 हजार मरीजों ने अपना पंजीयन कराया है. कैंप में विभिन्न राज्यों के स्पेशलिस्ट चिकित्सक इलाज के लिए आने वाले थे, लेकिन डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देश के बाद इस हेल्थ कैंप को स्थगित किया जाना लगभग तय हो गया है.

कोरोना के चलते स्वास्थ्य शिविर हो सकता है प्रभावित

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के खतरे को लेकर कहा है कि बड़े स्तर पर कोई भी ऐसा आयोजन न किया जाए, जहां बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठी हो. ऐसे में WHO के इस निर्देश के बाद कोरबा में लगने वाले स्वास्थ्य कैंप को स्थगित किया जा सकता है. प्रशासनिक अफसरों को भी इस बात की सूचना दी जा चुकी है. 'राहत' कैंप को जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया जाना था.

4 हजार मरीजों का होना था ऑपरेशन
इस स्वास्थ्य कैंप के लिए 4 हजार मरीजों को चिन्हित किया गया था, जिनका ऑपरेशन प्रस्तावित था. कैंप में इलाज के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी थी. लेकिन अब WHO की गाइडलाइन के बाद मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. कोरबा एडीएम संजय अग्रवाल के मुताबिक WHO की गाइडलाइन और 'राहत' कैंप को लेकर स्वास्थ्य विभाग से बातचीत की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से चर्चा के बाद ही शिविर को लेकर कोई भी निर्णय लिया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.