कोरबा : कोरबा जिले में देसी शराब की बंद बोतल में मरे हुए मेंढ़क के बाद गुटखा का पाउच मिला (Gutkha pouch found in desi liquor bottle ) है. मामला कुसमुंडा क्षेत्र का है. जहां देसी मदिरा दुकान से खरीदे गए एक पाव के देसी मदिरा की बोतल में पान मसाले का पाउच मिला है. जिस व्यक्ति ने इसे क्रय किया था. उसने इसकी शिकायत सेल्समैन से की. इस तरह की लापरवाही लगातार जारी है. विभाग ने जांच की बात तो कही है. यह भी कहा कि ये पैकेजिंग स्थल पर हुई लापरवाही है. जिससे उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है.
बंद बोतल में गुटखे का पाउच : कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र स्थित देसी शराब की दुकान में देशी शराब की बोतल से पान मसाला का पाउच मिलने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत भुट्टा चौक स्थित देशी शराब दुकान में कुछ युवकों ने देशी शराब की कुछ बोतलें खरीदी. दुकान परिसर में ही कुछ दूरी पर शीशी खोलकर शराब पीने लगे. तभी एक युवक की नजर शराब की बंद बोतल पर पड़ी. जिसके अंदर कुछ था. उठाकर चेक करने पर पता चला कि बंद बोतल के अंदर गुटखे का खाली पाउच है.
पहले मिला था मरा हुआ मेंढ़क : इससे पहले कोरबा जिले के ही हरदीबाजार में शराब की बोतल में मरा हुआ मेंढक मिलने का मामला सामने आया था. जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. हरदी बाजार में संचालित देसी शराब दुकान से भी मदिरा प्रेमी को सील बंद बोतल में मरा मेंढ़क मिला था. ग्राहक ने इसकी शिकायत दुकान के सेल्समैन से की. जिसके बाद उसे दूसरी नई शराब की बोतल दी गई थी. कुसमुंडा में भी यही हुआ.
पामगढ़ में मिला था सांप : वहीं पामगढ़ जिले के सोनसरी निवासी वीरेंद्र दास अपने साथी के साथ पामगढ़ के देसी शराब दुकान में शराब लेने के लिए पहुंचा था. जैसे ही शराब की बोतल खोली, उसके अंदर मरा हुआ सांप दिखाई दिया था. वहीं शराब पीने से पहले उसकी तस्वीर खींच कर व्हाट्सएप पर वायरल कर दी गई.
जिस तरह से प्रदेश में शराब की बिक्री बढ़ी है निश्चित रूप से बॉटलिंग में कहीं न कहीं लापरवाही हो रही है. जिस वजह से आए दिन शराब की शीशी में कभी सांप कभी मेंढ़क तो कभी गुटखे का पाउच देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- देसी शराब की बोतल में निकला मेंढ़क
बॉटलिंग दूसरे स्थान पर, हमने उच्चाधिकारियों को दी सूचना : कोरबा जिले में पदस्थ आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त जीएस पैकरा ने बताया कि "देसी मदिरा बोतल के भीतर पान मसाला का पाउच मिलने की सूचना हमें मिली है. हम इसकी जांच कर रहे हैं, इसके पहले भी एक बोतल में मरा हुआ मेंढक मिला था. देसी मदिरा की बॉटलिंग दूसरे स्थान पर होती है. हम सिर्फ इसे विक्रय करवाने का काम करते हैं. हमने सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है. जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी". ( korba latest news)