कोरबा: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. बाहर से कोरबा आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जिससे उन्हें जल्द क्वॉरेंटाइन कर सेफ किया जा सके. वहीं कलेक्टर के निर्देश पर हर इलाके में अस्थाई क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.
रजगामार इलाके में शासकीय हाई स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां बाहर से आए लोगों को ठहराया जा रहा है. कलेक्टर ने पंचायत के सचिव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया. जहां मंगलवार को तेलंगाना से लौटे एक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया गया. जहां लोगों को रखने के इंतजाम किए गए है. रजगामार लौटने पर एहतियातन उसे हाईस्कूल में रखा गया है. हलांकि व्यक्ति में कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिए है.
पढ़ें- रायपुर: शराब भट्ठी खुलने का ग्रामीण कर रहे विरोध
सरकार बरत रही है सावधानी
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इससे पहले भी कई जिलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था की है. जिससे बाहर से आए लोगों के लिए और स्थानीय लोगों के लिए हेल्प हो जाए. वहीं इस पर जिला अधिकारी भी लोगों की मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रशासन सेंटर्स में लोगों के खाने पीने के साथ मनोरंजन से जुड़ी तमाम व्यवस्था की गई है. सरकार ने स्कूल के साथ-साथ कई धर्मशाला और होट्लस को भी क्वारेंटाइन सेंटर में तबदील किया है. वहीं इन सभी सेंटर्स में नोडल अधिकारी के साथ-साथ राज्य स्तरीय कोरोना कंट्रोल के सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें से अधिकारी के साथ-साथ नोडल अधिकारी अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं, जिसमे किसी भी तरह की कोई चूक न हो.