ETV Bharat / state

कोरबा: शहर में नहीं हो रहा होर्डिंग नीति का पालन, निगम को लाखों का चूना

कोरबा में सरकार के होर्डिंग नीति का पालन नहीं हो रहा है. निगम को एक साल में लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. निगम के अधिकारी मामले में मौन नजर आ रहे हैं. शहर में लोग कानून को ताक पर रख अवैध होर्डिंग लगा रहे हैं.

government-hoarding-policy-is-not-being-followed-in-korba
शहर में नहीं हो रहा होर्डिंग नीति का पालन
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 5:47 PM IST

कोरबा: शहर में सरकारी होर्डिंग नीति का पालन नहीं हो रहा है. राजनीतिक से लेकर व्यवसायिक अवैध होर्डिंग का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. लोग अपनी सुविधानुसार बांस बल्ली लगाकर फ्लैक्स तान रहे हैं. निगम का अमला इन पर कार्रवाई करने से भी गुरेज कर रहा है. राजनीतिक रसूख और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की मनमानी पर निगम कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. शहर में लोग धड़ल्ले से अवैध होर्डिंग लगा रहे हैं. नगर निगम को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

शहर में नहीं हो रहा होर्डिंग नीति का पालन

SPECIAL: महंगाई में अवैध वसूली की मार, ट्रांसपोर्टेशन और डिलीवरी चार्ज ने तोड़ी कमर

जोन वार निविदा मंगाने का है नियम
बिना अनुमति लिए किसी भी तरह का प्रचार करना, होर्डिंग और फ्लैक्स अवैध विज्ञापन की श्रेणी में आते हैं. शहर में फ्लैक्स लगाने के लिए नगर निगम आयुक्त टेंडर जारी करता है. आयुक्त जोन को भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है. कुछ क्षेत्रों को विज्ञापन मुक्त क्षेत्रों के तहत चिन्हित किया जाता है. यहां किसी भी तरह के विज्ञापन की अनुमति नहीं दी जाती है. बावजूद लोग बिजली के खंभों में बांस बल्ली लगाकर फ्लैक्स लगाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

Government hoarding policy is not being followed in Korba
कोरबा में निगम को लाखों का चूना

कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा कोरबा नगर निगम

होर्डिंग के प्रकार निश्चित कर टेंडर आमंत्रित

आयुक्त हर जोन के लिए होर्डिंग की अधिकतम संख्या और होर्डिंग के प्रकार निश्चित कर टेंडर निकाला जाता है. टेंडर में जोनवार हार्डिंग की अधिकतम संख्या की जानकारी दी जाती है. सर्वश्रेष्ठ निविदा भरने वाले को ही निगम से ठेका मिलता है. टेंडर के अनुसार किसी भी तरह के विज्ञापनों का प्रदर्शन किया जाता है.

Government hoarding policy is not being followed in Korba
शहर में नहीं हो रहा होर्डिंग नीति का पालन

अवैध विज्ञापन के लिए कार्रवाई का प्रावधान
निगम क्षेत्र में बिना अनुमति या अवैध रूप से विज्ञापन को बढ़ावा देना छत्तीसगढ़ शासन की होर्डिंग नीति का खुले तौर पर उल्लंघन है. अधिनियम की धारा 248 के तहत इसे दंडनीय भी माना गया है. निगम अमले को अवैध बांस बल्ली, फ्लैक्स, पोस्टर को जब्त करने का भी अधिकार है. निगम कार्रवाई करने में असफल है.

कोरोना काल में नहीं मंगाई गई निविदा
निगम क्षेत्र में जोनवार विज्ञापन करने के लिए होर्डिंग्स की निविदा मंगाई जाती है. इसके लिए होर्डिंग को नीलाम किया जाता है. मजे की बात यह है कि पिछले वर्ष कोरोना काल के ठीक पहले निगम क्षेत्र के होर्डिंग की निविदा समाप्त हो चुकी है. इसके बाद नई निविदाएं मंगाई ही नहीं गई है. शहर में अवैध होर्डिंग की बाढ़ सी आ गई है.

10 लाख रुपए की कमाई सालाना
नियमानुसार और विधिवत नीलामी के बाद होर्डिंग से नगर पालिक निगम को सालाना लाखों रुपए की आमदनी होती है. अफसरों की मानें तो कम से कम 10 लाख रुपये की सालाना आय है. निगम को सिर्फ होर्डिंग के जरिए लाखों की कमाई होती है. अब निविदा नहीं होने से निगम को नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही अवैध होर्डिंग को बढ़ावा मिल रहा है.

कोरबा: शहर में सरकारी होर्डिंग नीति का पालन नहीं हो रहा है. राजनीतिक से लेकर व्यवसायिक अवैध होर्डिंग का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. लोग अपनी सुविधानुसार बांस बल्ली लगाकर फ्लैक्स तान रहे हैं. निगम का अमला इन पर कार्रवाई करने से भी गुरेज कर रहा है. राजनीतिक रसूख और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की मनमानी पर निगम कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. शहर में लोग धड़ल्ले से अवैध होर्डिंग लगा रहे हैं. नगर निगम को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

शहर में नहीं हो रहा होर्डिंग नीति का पालन

SPECIAL: महंगाई में अवैध वसूली की मार, ट्रांसपोर्टेशन और डिलीवरी चार्ज ने तोड़ी कमर

जोन वार निविदा मंगाने का है नियम
बिना अनुमति लिए किसी भी तरह का प्रचार करना, होर्डिंग और फ्लैक्स अवैध विज्ञापन की श्रेणी में आते हैं. शहर में फ्लैक्स लगाने के लिए नगर निगम आयुक्त टेंडर जारी करता है. आयुक्त जोन को भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है. कुछ क्षेत्रों को विज्ञापन मुक्त क्षेत्रों के तहत चिन्हित किया जाता है. यहां किसी भी तरह के विज्ञापन की अनुमति नहीं दी जाती है. बावजूद लोग बिजली के खंभों में बांस बल्ली लगाकर फ्लैक्स लगाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

Government hoarding policy is not being followed in Korba
कोरबा में निगम को लाखों का चूना

कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा कोरबा नगर निगम

होर्डिंग के प्रकार निश्चित कर टेंडर आमंत्रित

आयुक्त हर जोन के लिए होर्डिंग की अधिकतम संख्या और होर्डिंग के प्रकार निश्चित कर टेंडर निकाला जाता है. टेंडर में जोनवार हार्डिंग की अधिकतम संख्या की जानकारी दी जाती है. सर्वश्रेष्ठ निविदा भरने वाले को ही निगम से ठेका मिलता है. टेंडर के अनुसार किसी भी तरह के विज्ञापनों का प्रदर्शन किया जाता है.

Government hoarding policy is not being followed in Korba
शहर में नहीं हो रहा होर्डिंग नीति का पालन

अवैध विज्ञापन के लिए कार्रवाई का प्रावधान
निगम क्षेत्र में बिना अनुमति या अवैध रूप से विज्ञापन को बढ़ावा देना छत्तीसगढ़ शासन की होर्डिंग नीति का खुले तौर पर उल्लंघन है. अधिनियम की धारा 248 के तहत इसे दंडनीय भी माना गया है. निगम अमले को अवैध बांस बल्ली, फ्लैक्स, पोस्टर को जब्त करने का भी अधिकार है. निगम कार्रवाई करने में असफल है.

कोरोना काल में नहीं मंगाई गई निविदा
निगम क्षेत्र में जोनवार विज्ञापन करने के लिए होर्डिंग्स की निविदा मंगाई जाती है. इसके लिए होर्डिंग को नीलाम किया जाता है. मजे की बात यह है कि पिछले वर्ष कोरोना काल के ठीक पहले निगम क्षेत्र के होर्डिंग की निविदा समाप्त हो चुकी है. इसके बाद नई निविदाएं मंगाई ही नहीं गई है. शहर में अवैध होर्डिंग की बाढ़ सी आ गई है.

10 लाख रुपए की कमाई सालाना
नियमानुसार और विधिवत नीलामी के बाद होर्डिंग से नगर पालिक निगम को सालाना लाखों रुपए की आमदनी होती है. अफसरों की मानें तो कम से कम 10 लाख रुपये की सालाना आय है. निगम को सिर्फ होर्डिंग के जरिए लाखों की कमाई होती है. अब निविदा नहीं होने से निगम को नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही अवैध होर्डिंग को बढ़ावा मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.