कोरबा : राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोरबा के घंटाघर में भी खास आयोजन होगा. घंटाघर को अयोध्या की तरह सजाया जाएगा. जहां प्रभु श्री राम के बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगेंगे. इस दौरान राम मंदिर के लिए अपने प्राण गंवाने वाले सेवकों के नाम भी शहीद प्वाइंट बनाकर लिखे जाएंगे.इस दौरान घंटाघर में 5 लाख दिए जलाने की तैयारी है.
घंटाघर में शुरु हुई तैयारी : घंटाघर जिला मुख्यालय का हृदय स्थल है. जिससे कोरबा शहर की पहचान है. इसे बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के साथ ही सभी हिंदू संगठन मिलकर सजा रहे हैं. घंटाघर को अयोध्या के मॉडल के तौर पर तैयार किया जा रहा है. जहां एक राम मंदिर का मॉडल खड़ा किया जाएगा. प्रभु श्री राम के बड़े-बड़े पोस्टर, कट आउट्स के साथ ही लाइटिंग और दीए जलाए जाएंगे. इसकी तैयारी हिंदू संगठनों ने शुरू कर दी है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के पहले ही अयोध्या का मॉडल तैयार कर लिया जाएगा.
हर घर अक्षत और झंडा पहुंचाया : बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राणा मुखर्जी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण पूर्ण हो चुका है. कोरबा में भी हम भव्य आयोजन करने जा रहे हैं. नमामि हसदेव कार्यक्रम भी किया जाएगा. 5 लाख दीप प्रज्वलित किया जाएंगे. शहीदी पॉइंट पर शहीदों के नाम लिखे जाएंगे.
''हम हर घर में अक्षत और झंडा पहुंच चुके हैं. हमारा प्रयास है कि हर परिवार को इस आयोजन से जोड़ा जाए. पूरे शहर को राममय करने की तैयारी है. हम काफी भव्यता से दिवाली जैसा माहौल निर्मित करेंगे.'' राणा मुखर्जी, जिलाध्यक्ष बजरंग दल
शहीदी पॉइंट पर लिखे जाएंगे नाम : घंटाघर में बनाए जा रहे अयोध्या के मॉडल में सबसे खास बात शहीद प्वाइंट है. हिंदू संगठनों की माने को राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए अब तक 5 लाख लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. इसलिए अधिक से अधिक लोगों को सम्मान दिया जाने का भी प्रयास है. जिन्होंने कार सेवा या अन्य अवसरों पर अपने प्राणों की आहुति दी है. उन्हें याद करने के लिए यहां एक शहिदी प्वाइंट बनाया जा रहा है. जहां शहीदों के नाम लिखे जाएंगे.