ETV Bharat / state

कोरबा: पहले मंदिर में किया यह कारनामा फिर तालाब में कूद पड़ी, बचाने वालों को भी नहीं छोड़ा

पाली मंदिर के तालाब में डूब रही लड़की की समय रहते पुलिस के जवानों ने जान बचा ली.

लड़की को बाहर निकालते जवान
author img

By

Published : May 12, 2019, 1:31 PM IST

Updated : May 12, 2019, 4:33 PM IST

कोरबा: पाली मंदिर के तालाब में डूब रही लड़की की समय रहते पुलिस के जवानों ने जान बचा ली, लेकिन ताज्जुब तो तब हुआ जब तालाब से निकालने के दौरान वह जवानों के ऊपर चिल्ला रही थी और गाली गलौज कर रह थी. लड़की को तालाब में डूबता देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने डॉयल 112 में सूचना दी थी. युवती कोटा के सीवी रमन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती है.

युवती ने तलाब में लगाई छलांग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती कॉलेज से अपने घर जा रही थी. उस दौरान वह रास्ते में अचानक मंदिर के पास रुककर भगवान की मूर्तियों पर चप्पल-जूता फेंकने लगी. इसके बाद वह तालाब में कूद गई. मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस हेल्पलाइन 112 में फोन कर घटना की सूचना दी. ड्यूटी पर मौजूद दो आरक्षक तुरंत मौके पर पहुंच कर ट्यूब लेकर पानी में कूद गए और युवती को सकुशल बाहर निकाला.

युवती ने किया हंगामा
युवती के तालाब में कूदने के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आरक्षकों ने जब उसे पानी से बाहर निकाला तो युवती ने इसका जमकर विरोध किया. युवती आरक्षकों पर चिल्ला रही थी. साथ ही जमकर गाली-गलौच भी कर रही थी. कुछ लोगों का कहना है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है.

कोरबा: पाली मंदिर के तालाब में डूब रही लड़की की समय रहते पुलिस के जवानों ने जान बचा ली, लेकिन ताज्जुब तो तब हुआ जब तालाब से निकालने के दौरान वह जवानों के ऊपर चिल्ला रही थी और गाली गलौज कर रह थी. लड़की को तालाब में डूबता देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने डॉयल 112 में सूचना दी थी. युवती कोटा के सीवी रमन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती है.

युवती ने तलाब में लगाई छलांग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती कॉलेज से अपने घर जा रही थी. उस दौरान वह रास्ते में अचानक मंदिर के पास रुककर भगवान की मूर्तियों पर चप्पल-जूता फेंकने लगी. इसके बाद वह तालाब में कूद गई. मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस हेल्पलाइन 112 में फोन कर घटना की सूचना दी. ड्यूटी पर मौजूद दो आरक्षक तुरंत मौके पर पहुंच कर ट्यूब लेकर पानी में कूद गए और युवती को सकुशल बाहर निकाला.

युवती ने किया हंगामा
युवती के तालाब में कूदने के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आरक्षकों ने जब उसे पानी से बाहर निकाला तो युवती ने इसका जमकर विरोध किया. युवती आरक्षकों पर चिल्ला रही थी. साथ ही जमकर गाली-गलौच भी कर रही थी. कुछ लोगों का कहना है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है.

Intro:आरती पोर्ते पिता सुखनंदन पोर्ते केशलपुर चौकी जटगा थाना कटघोरा रमन यूनिवर्सिटी कोटा में फाइनल ईयर में लड़की पढ़ाई कर रही थी बताया जाने के हिसाब से वहां से अपने घर आने के दौरान रास्ते में तबीयत बिगड़ने पर पाली मंदिर में बजंरग बली व शंकर जी आकर चप्पल जूता फेंकना चालू कर दी थी और फिर बाद में तालाब में कूद गई होगी।Body:*पाली नोकोनिया तालाब में डूब रही युवती पाली पुलिस के द्वारा बचाया गया* पाली नैशनल हाईवे रोड स्थित नौकोनिया तालाब में किसी की डूबने की सूचना 112 को दिया गया जिसपर 112 में ड्यूटी पर तैनात महेंद्र चन्दा इवेंट नंबर 16 पर रवाना होकर तालाब में एक लड़की डूब रही थी । जिसकी सूचना पर एस एच ओ को अवगत कराया मौके पर एस एच ओ भी पहुंचे। डायल 112 में तैनात आरक्षक क्रमांक 517 महेंद्र चंद्रा चालक आनंद सिंह कंवर अन्य थाना स्टाफ आरक्षक क्रमांक 745 संजय कुमार साहू एस एच ओ के निर्देश पर तालाब में कूदकर डूबती हुई लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला।Conclusion:
Last Updated : May 12, 2019, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.