कोरबा: पाली मंदिर के तालाब में डूब रही लड़की की समय रहते पुलिस के जवानों ने जान बचा ली, लेकिन ताज्जुब तो तब हुआ जब तालाब से निकालने के दौरान वह जवानों के ऊपर चिल्ला रही थी और गाली गलौज कर रह थी. लड़की को तालाब में डूबता देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने डॉयल 112 में सूचना दी थी. युवती कोटा के सीवी रमन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती कॉलेज से अपने घर जा रही थी. उस दौरान वह रास्ते में अचानक मंदिर के पास रुककर भगवान की मूर्तियों पर चप्पल-जूता फेंकने लगी. इसके बाद वह तालाब में कूद गई. मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस हेल्पलाइन 112 में फोन कर घटना की सूचना दी. ड्यूटी पर मौजूद दो आरक्षक तुरंत मौके पर पहुंच कर ट्यूब लेकर पानी में कूद गए और युवती को सकुशल बाहर निकाला.
युवती ने किया हंगामा
युवती के तालाब में कूदने के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आरक्षकों ने जब उसे पानी से बाहर निकाला तो युवती ने इसका जमकर विरोध किया. युवती आरक्षकों पर चिल्ला रही थी. साथ ही जमकर गाली-गलौच भी कर रही थी. कुछ लोगों का कहना है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है.