कोरबा: धान खरीदी के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है. 13 जनवरी को विधानसभा तो 22 जनवरी को जिला मुख्यालय स्तर पर धरना दिया जाएगा. इस संबंध में तैयारियों को परखने और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया जा रहा है. कोरबा जिले के बीजेपी जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद पत्रकारों को भी संबोधित किया.
पढ़ें: सुरक्षा और संघर्ष के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में लगेगा कोरोना का टीका
आत्महत्या कर रहे हैं किसान
गिरधर गुप्ता ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा. उनका कहना है कि प्रदेश में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. वर्तमान परिवेश में भी उन्हें धान बेचने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बारदाने को लेकर किसान नाराज
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बोरे की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की है. जिसके कारण किसान खाली बोरे 30 रुपये में खरीद रहे हैं. जिनके बदले में उन्हें समितियों द्वारा सिर्फ 15 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. धान खरीदी में किसानों को होने वाली परेशानी को लेकर हम बड़ा आंदोलन करेंगे. पहले विधानसभा और फिर जिला मुख्यालय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
झूठे वादे कर सत्ता में आई है कांग्रेस
कांग्रेस सरकार को कोसते हुए गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठे वादे करके सत्ता में आई है. वह जनता से वादाखिलाफी कर रही है. सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उन्होंने 1 नवंबर के बजाय 1 दिसंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया को शुरू किया. ताकि वह धान खरीदी से बच सकें. कांग्रेसी हर बात पर केंद्र सरकार को कोसते हैं. अपनी नाकामी केंद्र सरकार पर मढ़ देते हैं. ताकि वह धान खरीदने से बच सकें. किसानों का रकबा कम किया जा रहा है. किसान भारी परेशान हैं.
चाकूबाजी के सवाल पर होगी कार्रवाई
गिरधर गुप्ता ने कहा कि चाकूबाजी मामले में संज्ञान लेंगे. गलती पाई जाने पर संगठन स्तर पर कार्रवाई करेंगे. जिले में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहीं कोई गुटबाजी नहीं है. जो गुटबाजी है भी उसे समय रहते समाप्त कर लिया जाएगा. भाजपा पुरजोर तरीके से कांग्रेस सरकार का विरोध करेगी. आने वाले समय में बड़े आंदोलन किया जाएगा.