ETV Bharat / state

कोरबा:आपसी रंजिश में दो नाबालिगों के बीच गैंगवार, युवक पर ब्लेड से हमला - मुड़ापार क्षेत्र

कोरबा में आपसी रंजिश के चलते एक आरोपी नाबालिग युवक और उसके साथियों ने दूसरे नाबालिग युवक के गले और सीने में ब्लेड से वार (Gang war between minors in Korba) कर दिया. पुलिस ने फिलहाल कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है. नाबालिगों के लिए तय नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

korba gang war
आपसी रंजिश में दो नाबालिगों के बीच गैंगवार
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 4:35 PM IST

कोरबा: कोरबा शहर के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में नाबालिगों के बीच आपसी रंजिश के कारण गैंगवार की घटना सामने (Gang war between minors in Korba )आई है, जिसमें एक ने दूसरे के गले और सीने में ब्लेड से वार किया है. जिसका इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल वह सुरक्षित है. पुलिस ने नाबालिग होने के कारण आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया है, लेकिन नाबालिगों के लिए निर्धारित नियमों के तहत कार्रवाई की गई है. घटना से मुड़ापार क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी.

आपसी रंजिश में दो नाबालिगों के बीच गैंगवार

दोनों के बीच छींटाकशी बना विवाद का कारण: मानिकपुर चौकी प्रभारी लालन पटेल ने बताया कि "जिस युवक ने ब्लेड से वार किया है, वह थोड़ा बदमाश है. दूसरा युवक जिस पर ब्लेड से हमला हुआ है, उससे यह लड़ाई करने का बहाना ढूंढता रहता था. दोनों के बीच काफी दिनों से छींटाकशी चली आ रही थी, जिसके बाद शुक्रवार को दोनों पक्षों के मध्य विवाद बढ़ गया और एक ने दूसरे के गले के पास और सीने में ब्लेड से वार (korba gang war) कर दिया है. जिसका इलाज कराया जा रहा है और फिलहाल वह सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें: कोरबा में बीजेपी नेता और वनकर्मियों के बीच क्यों हुई मारपीट ?

नाबालिगों के तय नियमों के तहत होगी कार्रवाई: मानिकपुर चौकी प्रभारी लालन पटेल ने बताया कि "प्रार्थी और आरोपी दोनों ही नाबालिक हैं. इसलिए कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन नाबालिगों के लिए निर्धारित मापदंड के तहत विधि सम्मत कार्रवाई जरूर की जा रही है."

लड़की वाले एंगल की भी चर्चा: ब्लेड से किए गए हमले में जिस नाबालिग किशोर को सीने और अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. उसके अनुसार 'घटना को अंजाम देने में आरोपी नाबालिग के चार-पांच साथी मुख्य रूप से शामिल हैं. बाजार जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में उसे रूकवाया और ब्लेड से हमला किया. मारपीट करने वाले युवकों का कहना था कि आरोपी युवक की बहन को घायल युवक बाइक में घुमाता है. यह कहते हुए सीधे ब्लेड से हमला (korba gang war) कर दिया."

यह भी पढ़ें: कोरबा में उगाही के आरोप में दो तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार !

नाबालिग हो रहे आक्रामक: पुलिस के लिए चिंता का विषय यह भी है कि शहर में नाबालिग अब आक्रामक (Gang war between minors in Korba ) हो रहे हैं. कुछ समय पहले घंटाघर क्षेत्र में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. जिसमें एक नाबालिग ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो रही है और पुलिस की परेशानी बढ़ती जा रही है. कई मामलों में नाबालिग नशे में भी रहते हैं.

सभी मुड़ापार क्षेत्र के निवासी: यह घटना शहर के मुड़ापार क्षेत्र की है, जो कि मानिकपुर चौकी क्षेत्र का इलाका है. यहां शहर से लगी हुई स्लम बस्तियों और रिहायशी इलाके भी हैं. सभी नाबालिग इसी क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस ने फिलहाल कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है. चुंकि सभी नाबालिग है, इसलिए विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

कोरबा: कोरबा शहर के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में नाबालिगों के बीच आपसी रंजिश के कारण गैंगवार की घटना सामने (Gang war between minors in Korba )आई है, जिसमें एक ने दूसरे के गले और सीने में ब्लेड से वार किया है. जिसका इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल वह सुरक्षित है. पुलिस ने नाबालिग होने के कारण आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया है, लेकिन नाबालिगों के लिए निर्धारित नियमों के तहत कार्रवाई की गई है. घटना से मुड़ापार क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी.

आपसी रंजिश में दो नाबालिगों के बीच गैंगवार

दोनों के बीच छींटाकशी बना विवाद का कारण: मानिकपुर चौकी प्रभारी लालन पटेल ने बताया कि "जिस युवक ने ब्लेड से वार किया है, वह थोड़ा बदमाश है. दूसरा युवक जिस पर ब्लेड से हमला हुआ है, उससे यह लड़ाई करने का बहाना ढूंढता रहता था. दोनों के बीच काफी दिनों से छींटाकशी चली आ रही थी, जिसके बाद शुक्रवार को दोनों पक्षों के मध्य विवाद बढ़ गया और एक ने दूसरे के गले के पास और सीने में ब्लेड से वार (korba gang war) कर दिया है. जिसका इलाज कराया जा रहा है और फिलहाल वह सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें: कोरबा में बीजेपी नेता और वनकर्मियों के बीच क्यों हुई मारपीट ?

नाबालिगों के तय नियमों के तहत होगी कार्रवाई: मानिकपुर चौकी प्रभारी लालन पटेल ने बताया कि "प्रार्थी और आरोपी दोनों ही नाबालिक हैं. इसलिए कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन नाबालिगों के लिए निर्धारित मापदंड के तहत विधि सम्मत कार्रवाई जरूर की जा रही है."

लड़की वाले एंगल की भी चर्चा: ब्लेड से किए गए हमले में जिस नाबालिग किशोर को सीने और अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. उसके अनुसार 'घटना को अंजाम देने में आरोपी नाबालिग के चार-पांच साथी मुख्य रूप से शामिल हैं. बाजार जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में उसे रूकवाया और ब्लेड से हमला किया. मारपीट करने वाले युवकों का कहना था कि आरोपी युवक की बहन को घायल युवक बाइक में घुमाता है. यह कहते हुए सीधे ब्लेड से हमला (korba gang war) कर दिया."

यह भी पढ़ें: कोरबा में उगाही के आरोप में दो तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार !

नाबालिग हो रहे आक्रामक: पुलिस के लिए चिंता का विषय यह भी है कि शहर में नाबालिग अब आक्रामक (Gang war between minors in Korba ) हो रहे हैं. कुछ समय पहले घंटाघर क्षेत्र में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. जिसमें एक नाबालिग ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो रही है और पुलिस की परेशानी बढ़ती जा रही है. कई मामलों में नाबालिग नशे में भी रहते हैं.

सभी मुड़ापार क्षेत्र के निवासी: यह घटना शहर के मुड़ापार क्षेत्र की है, जो कि मानिकपुर चौकी क्षेत्र का इलाका है. यहां शहर से लगी हुई स्लम बस्तियों और रिहायशी इलाके भी हैं. सभी नाबालिग इसी क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस ने फिलहाल कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है. चुंकि सभी नाबालिग है, इसलिए विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.