ETV Bharat / state

कोरबा: बीपीएल हितग्राहियों को जुलाई से नवंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन

प्रदेश सरकार ने संक्रमण काल के मद्देनजर अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के हितग्राहियों को जुलाई से नवम्बर 2020 तक हर महीने नियमित मासिक आबंटन के साथ अतिरिक्त राशन वितरित करने का फैसला लिया है.

Additional ration distribution to beneficiaries
हितग्राहियों को अतिरिक्त राशन वितरण
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 1:18 PM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के हितग्राहियों को जुलाई से नवम्बर तक का अतिरिक्त राशन देने का फैसला लिया है. हितग्राहियों को 5 महीनों के नियमित मासिक आबंटन के साथ-साथ अतिरिक्त चावल और एक किलोग्राम चना प्रति राशनकार्ड निःशुल्क वितरण किया जाएगा.

जिन हितग्राहियों ने अपने राशन दुकानों से जुलाई महीने का खाद्यान्न उठा लिया है, उन्हें जुलाई महीने का निःशुल्क अतिरिक्त चावल और चना अगस्त महीने में मिलेगा. वहीं इसके साथ ही अतिरिक्त चावल और चना भी वितरित किया जाएगा.

जिले में 2 लाख से ज्यादा हितग्राही

कोरबा जिले में 2 लाख 39 हजार 29 बीपीएल हितग्राही हैं. इनमें से नगरीय निकाय क्षेत्रों में 61 हजार 667 और ग्रामीण क्षेत्रों में 1 लाख 77 हजार 362 बीपीएल हितग्राही हैं. इन्हें 450 राशन दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. बीपीएल हितग्राहियों में 52 हजार 920 अंत्योदय कार्डधारक, दो हजार 29 अंत्योदय गुलाबी कार्डधारक, 1 लाख 83 हजार 752 प्राथमिकता वाले कार्डधारक, 236 अन्नपूर्णा कार्डधारक और 92 निःशक्तजन कार्डधारक हैं.

अतिरिक्त चावल वितरण के मापदंड

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निःशक्तजन, एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्डधारियों को जुलाई से नवम्बर तक 35 किलो मासिक आबंटन के साथ प्रति माह प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त निःशुल्क चावल दिया जाएगा. प्राथमिकता श्रेणी के 5 से अधिक सदस्य वाले राशन कार्ड में नवम्बर तक 3 किलो प्रति सदस्य अतिरिक्त चावल दिया जाएगा.

पढ़ें:-बलौदाबाजार: कृषि सेवा केन्द्र में निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, गड़बड़ी मिलने पर कई दुकानें सील

अनुसूचित क्षेत्र में राशन वितरण

इन हितग्राहियों को नियमित और अतिरिक्त चावल आबंटन को मिलाकर कुल वितरित खाद्यान्न का 50 प्रतिशत का एक रूपए प्रति किलो की दर पर और 50 प्रतिशत खाद्यान्न निःशुल्क दिया जाएगा. अनुसूचित क्षेत्र के अंत्योदय और प्राथमिकता राशनकार्डों में एक किलो चना निःशुल्क और एक किलो चना पांच रूपए प्रति किलो की दर से जुलाई से नवम्बर 2020 तक का वितरण किया जाएगा.

कोरबा : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के हितग्राहियों को जुलाई से नवम्बर तक का अतिरिक्त राशन देने का फैसला लिया है. हितग्राहियों को 5 महीनों के नियमित मासिक आबंटन के साथ-साथ अतिरिक्त चावल और एक किलोग्राम चना प्रति राशनकार्ड निःशुल्क वितरण किया जाएगा.

जिन हितग्राहियों ने अपने राशन दुकानों से जुलाई महीने का खाद्यान्न उठा लिया है, उन्हें जुलाई महीने का निःशुल्क अतिरिक्त चावल और चना अगस्त महीने में मिलेगा. वहीं इसके साथ ही अतिरिक्त चावल और चना भी वितरित किया जाएगा.

जिले में 2 लाख से ज्यादा हितग्राही

कोरबा जिले में 2 लाख 39 हजार 29 बीपीएल हितग्राही हैं. इनमें से नगरीय निकाय क्षेत्रों में 61 हजार 667 और ग्रामीण क्षेत्रों में 1 लाख 77 हजार 362 बीपीएल हितग्राही हैं. इन्हें 450 राशन दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. बीपीएल हितग्राहियों में 52 हजार 920 अंत्योदय कार्डधारक, दो हजार 29 अंत्योदय गुलाबी कार्डधारक, 1 लाख 83 हजार 752 प्राथमिकता वाले कार्डधारक, 236 अन्नपूर्णा कार्डधारक और 92 निःशक्तजन कार्डधारक हैं.

अतिरिक्त चावल वितरण के मापदंड

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निःशक्तजन, एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्डधारियों को जुलाई से नवम्बर तक 35 किलो मासिक आबंटन के साथ प्रति माह प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त निःशुल्क चावल दिया जाएगा. प्राथमिकता श्रेणी के 5 से अधिक सदस्य वाले राशन कार्ड में नवम्बर तक 3 किलो प्रति सदस्य अतिरिक्त चावल दिया जाएगा.

पढ़ें:-बलौदाबाजार: कृषि सेवा केन्द्र में निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, गड़बड़ी मिलने पर कई दुकानें सील

अनुसूचित क्षेत्र में राशन वितरण

इन हितग्राहियों को नियमित और अतिरिक्त चावल आबंटन को मिलाकर कुल वितरित खाद्यान्न का 50 प्रतिशत का एक रूपए प्रति किलो की दर पर और 50 प्रतिशत खाद्यान्न निःशुल्क दिया जाएगा. अनुसूचित क्षेत्र के अंत्योदय और प्राथमिकता राशनकार्डों में एक किलो चना निःशुल्क और एक किलो चना पांच रूपए प्रति किलो की दर से जुलाई से नवम्बर 2020 तक का वितरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.