ETV Bharat / state

आम बजट आत्मनिर्भर भारत की उम्मीदों पर एकदम फिट: अमर अग्रवाल - बीजेपी कोरबा

छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल कोरबा दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्रीय बजट की खूबियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की आकांक्षाओं पर एकदम फिट है.

former minister amar agarwal
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 8:12 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल कोरबा दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्रीय बजट की खासियत बताई और भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.अमर अग्रवाल ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की आकांक्षाओं पर एकदम फिट है. इसके दूरगामी परिणाम बेहद कारगर होंगे. जीडीपी को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में कृषि, व्यवसाय और सर्विस अहम सेक्टर है. 2021-22 के बजट में 17 लाख करोड़ रुपये देने का प्रावधान है.

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का कोरबा दौरा

अमर अग्रवाल ने कहा कि मुझे खुद भी छत्तीसगढ़ में वित्त मंत्री रहते हुए बजट पेश करने का अनुभव है. इसलिए मैं यह कह सकता हूं कि मौजूदा बजट देश की आजादी के बाद पेश किया गया बेहद महत्वपूर्ण बजट है. दुनिया में वित्तीय संस्थाओं का आकलन करने वाली IMG जैसी एजेंसियों ने ऐसा अनुमान लगाया है कि आने वाले वर्ष में भारत की जीडीपी का विकास 11% की दर से होगा. जो कि दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा है.

रायपुर से विशाखापट्टनम तक की सड़क को मंजूरी

अमर अग्रवाल ने आगे कहा कि देश में 4000 किलोमीटर तक के सड़कों का टेंडर हो चुका है. छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम को जोड़ने वाली सड़क भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल की गई है. छत्तीसगढ़ सीधे आंध्र प्रदेश से जुड़ जाएगा. इसकी तैयारी कर ली गई है.

सदन में झूठ न बोलें वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़ में एक-एक किसान का हुआ है कर्ज माफ: भूपेश बघेल

अमर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल मिशन के तहत देश के 4500 नगरीय निकायों में घर-घर जल पहुंचाने का प्रबंध किया है. वर्तमान में घर-घर पानी पहुंचाने का प्रतिशत छत्तीसगढ़ में सिर्फ 30 फीसदी है. इस योजना से घर-घर नल कनेक्शन देकर पानी पहुंचाने की परिकल्पना साकार होगी.

रेल मामलों में उपेक्षा का सवाल टाल गए पूर्व मंत्री

केंद्र को सर्वाधिक राजस्व देने के बावजूद रेल सुविधाओं के मामले में कोरबा की उपेक्षा के सवाल पर पूर्व मंत्री अमर ने कहा कि कोरोना के कारण काफी सारी ट्रेनें बंद थीं. धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं, निश्चित तौर पर कोरबा से बंद की गई ट्रेनों को भी भविष्य में शुरू किया जाएगा. रही बात उपेक्षा की तो सांसद और आपके जिले के मंत्री से भी इस विषय में प्रश्न पूछें.

कोरबा: छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल कोरबा दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्रीय बजट की खासियत बताई और भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.अमर अग्रवाल ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की आकांक्षाओं पर एकदम फिट है. इसके दूरगामी परिणाम बेहद कारगर होंगे. जीडीपी को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में कृषि, व्यवसाय और सर्विस अहम सेक्टर है. 2021-22 के बजट में 17 लाख करोड़ रुपये देने का प्रावधान है.

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का कोरबा दौरा

अमर अग्रवाल ने कहा कि मुझे खुद भी छत्तीसगढ़ में वित्त मंत्री रहते हुए बजट पेश करने का अनुभव है. इसलिए मैं यह कह सकता हूं कि मौजूदा बजट देश की आजादी के बाद पेश किया गया बेहद महत्वपूर्ण बजट है. दुनिया में वित्तीय संस्थाओं का आकलन करने वाली IMG जैसी एजेंसियों ने ऐसा अनुमान लगाया है कि आने वाले वर्ष में भारत की जीडीपी का विकास 11% की दर से होगा. जो कि दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा है.

रायपुर से विशाखापट्टनम तक की सड़क को मंजूरी

अमर अग्रवाल ने आगे कहा कि देश में 4000 किलोमीटर तक के सड़कों का टेंडर हो चुका है. छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम को जोड़ने वाली सड़क भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल की गई है. छत्तीसगढ़ सीधे आंध्र प्रदेश से जुड़ जाएगा. इसकी तैयारी कर ली गई है.

सदन में झूठ न बोलें वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़ में एक-एक किसान का हुआ है कर्ज माफ: भूपेश बघेल

अमर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल मिशन के तहत देश के 4500 नगरीय निकायों में घर-घर जल पहुंचाने का प्रबंध किया है. वर्तमान में घर-घर पानी पहुंचाने का प्रतिशत छत्तीसगढ़ में सिर्फ 30 फीसदी है. इस योजना से घर-घर नल कनेक्शन देकर पानी पहुंचाने की परिकल्पना साकार होगी.

रेल मामलों में उपेक्षा का सवाल टाल गए पूर्व मंत्री

केंद्र को सर्वाधिक राजस्व देने के बावजूद रेल सुविधाओं के मामले में कोरबा की उपेक्षा के सवाल पर पूर्व मंत्री अमर ने कहा कि कोरोना के कारण काफी सारी ट्रेनें बंद थीं. धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं, निश्चित तौर पर कोरबा से बंद की गई ट्रेनों को भी भविष्य में शुरू किया जाएगा. रही बात उपेक्षा की तो सांसद और आपके जिले के मंत्री से भी इस विषय में प्रश्न पूछें.

Last Updated : Feb 14, 2021, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.