ETV Bharat / state

कोरबा में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बीच जुबानी जंग

कोरबा में वर्चुअल समारोह के दौरान सीएम भूपेश बघेल के सामने ही पूर्व गृहमंत्री ननकीराम और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बीच जुबानी जंग हुई है. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व गृहमंत्री ननकीराम के संबोधन के दौरान चुटकी भी ली है.

former-home-minister-nankiram-kanwar-and-revenue-minister-jaisingh-agarwal
ननकीराम और जयसिंह अग्रवाल के बीच जुबानी जंग
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 11:08 PM IST

कोरबा: जिले के टीपी नगर स्थित राजीव इनडोर ऑडिटोरियम में वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल भी जुड़े. इस दौरान जिले को 104 करोड रुपए की सौगात दी गई. मंच पर वर्तमान विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर मौजूद थे. उन्होंने विपक्ष पर एफआईआर कराने का मुद्दा उठाया. साथ ही पूरे मंच पर लोग हंस पड़े जब उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को भविष्य का पीएम बनने के लिए शुभकामनाएं दी. इसके बाद सीएम ने कहा कि, पीएम मोदी इस कार्यक्रम को देख रहे हैं. इसी बीच राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर पर पलटवार भी किया.

दिग्गजों में जुबानी जंग

सूरजपुर को सीएम ने दी 244 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मंच पर सियासत हावी

दरअसल कोरबा में विपक्षी पार्षदों पर एफआईआर से ननकीराम कंवर नाराज हैं. उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री कार्यकाल में अपराध में कमी आई थी. अपराध में कमी आए ऐसे प्रयास हमे करने चाहिए. गुणवत्ताहीन सड़क की गिट्टी उठाकर विपक्षी पार्षदों ने महापौर जी से मिलने का प्रयास किया. समय नहीं मिला तो उनके चेंबर में रख दिया. इस पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दिया गया है. यह नहीं होना चाहिए, आपको विपक्ष की बात सुननी पड़ेगी. कहीं अगर गलती है, तो उसमें सुधार करना होगा. कोई कुछ ना बोले, विरोध ना करे सब आपके काम की वाहवाही करें. यह संभव नहीं है इस तरह से प्रशासन नहीं चलता है.

मुख्यमंत्री बघेल ने सरगुजा और बलरामपुर जिले को दी 324 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

मंत्री जयसिंह ने किया पलटवार

लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्यक्रम पूर्व और वर्तमान मंत्रियों के जुबानी जंग को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहा. ननकी ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाकर विपक्ष पर एफआईआर की बात कही. इसके बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल को समारोह को संबोधित करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि हमारे बीच प्रदेश के वरिष्ठ विधायक जो कि मंत्री भी रह चुके हैं, इतने सीनियर लीडर को यह बातें शोभा नहीं देती है. ननकीराम जी को जो जानकारी दी जा रही हैं, वह सही नहीं है. किसी भी तरह से इस बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता है कि सड़क की गिट्टी और कचरा मेयर की टेबल पर रख दिया जाए. आप जैसे वरिष्ठ लीडर को इस तरह के गलत कार्यों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए.

सीएम भूपेश बघेल ने जशपुर जिले को दी 283 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

सीएम बघेल ने ली चुटकी

जब पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कार्यक्रम को संबोधित किया तो उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को लेकर कहा कि मेरी शुभकामनाएं है कि, आप खूब आगे बढ़ें. आज सीएम हैं, कल पीएम बनें. इस पर समारोह में वर्चुअली जुड़े सीएम बघेल भी खुद को रोक नहीं पाए और चुटकी लेते हुए कहा कि ननकी भैया मोदी जी सुन रहे हैं. ननकी ने जवाब दिया कि उनका डंका तो पूरे विश्व में बज रहा है धन्यवाद. समारोह में सीएम के ठहाकों की आवाज गूंज उठी.

इन कार्यों की मिली सौगात

  • मुख्यमंत्री ने कोरबा जिले में 104 करोड़ रुपये के 121 कार्यों का लोकार्पण किया.
  • नगर निगम कोरबा में 5 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत के सड़क नवीनीकरण के 5 कार्य को मिली मंजूरी
  • नगर पालिका दीपका में 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित आश्रय स्थल.
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 11 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से निर्मित 5 ग्रामीण सड़क.
  • 6 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत से जिला चिकित्सालय कोरबा सहित अन्य स्थानों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र.
  • 44 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत 141 रेट्रोफिटिंग.

कोरबा: जिले के टीपी नगर स्थित राजीव इनडोर ऑडिटोरियम में वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल भी जुड़े. इस दौरान जिले को 104 करोड रुपए की सौगात दी गई. मंच पर वर्तमान विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर मौजूद थे. उन्होंने विपक्ष पर एफआईआर कराने का मुद्दा उठाया. साथ ही पूरे मंच पर लोग हंस पड़े जब उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को भविष्य का पीएम बनने के लिए शुभकामनाएं दी. इसके बाद सीएम ने कहा कि, पीएम मोदी इस कार्यक्रम को देख रहे हैं. इसी बीच राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर पर पलटवार भी किया.

दिग्गजों में जुबानी जंग

सूरजपुर को सीएम ने दी 244 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मंच पर सियासत हावी

दरअसल कोरबा में विपक्षी पार्षदों पर एफआईआर से ननकीराम कंवर नाराज हैं. उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री कार्यकाल में अपराध में कमी आई थी. अपराध में कमी आए ऐसे प्रयास हमे करने चाहिए. गुणवत्ताहीन सड़क की गिट्टी उठाकर विपक्षी पार्षदों ने महापौर जी से मिलने का प्रयास किया. समय नहीं मिला तो उनके चेंबर में रख दिया. इस पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दिया गया है. यह नहीं होना चाहिए, आपको विपक्ष की बात सुननी पड़ेगी. कहीं अगर गलती है, तो उसमें सुधार करना होगा. कोई कुछ ना बोले, विरोध ना करे सब आपके काम की वाहवाही करें. यह संभव नहीं है इस तरह से प्रशासन नहीं चलता है.

मुख्यमंत्री बघेल ने सरगुजा और बलरामपुर जिले को दी 324 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

मंत्री जयसिंह ने किया पलटवार

लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्यक्रम पूर्व और वर्तमान मंत्रियों के जुबानी जंग को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहा. ननकी ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाकर विपक्ष पर एफआईआर की बात कही. इसके बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल को समारोह को संबोधित करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि हमारे बीच प्रदेश के वरिष्ठ विधायक जो कि मंत्री भी रह चुके हैं, इतने सीनियर लीडर को यह बातें शोभा नहीं देती है. ननकीराम जी को जो जानकारी दी जा रही हैं, वह सही नहीं है. किसी भी तरह से इस बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता है कि सड़क की गिट्टी और कचरा मेयर की टेबल पर रख दिया जाए. आप जैसे वरिष्ठ लीडर को इस तरह के गलत कार्यों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए.

सीएम भूपेश बघेल ने जशपुर जिले को दी 283 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

सीएम बघेल ने ली चुटकी

जब पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कार्यक्रम को संबोधित किया तो उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को लेकर कहा कि मेरी शुभकामनाएं है कि, आप खूब आगे बढ़ें. आज सीएम हैं, कल पीएम बनें. इस पर समारोह में वर्चुअली जुड़े सीएम बघेल भी खुद को रोक नहीं पाए और चुटकी लेते हुए कहा कि ननकी भैया मोदी जी सुन रहे हैं. ननकी ने जवाब दिया कि उनका डंका तो पूरे विश्व में बज रहा है धन्यवाद. समारोह में सीएम के ठहाकों की आवाज गूंज उठी.

इन कार्यों की मिली सौगात

  • मुख्यमंत्री ने कोरबा जिले में 104 करोड़ रुपये के 121 कार्यों का लोकार्पण किया.
  • नगर निगम कोरबा में 5 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत के सड़क नवीनीकरण के 5 कार्य को मिली मंजूरी
  • नगर पालिका दीपका में 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित आश्रय स्थल.
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 11 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से निर्मित 5 ग्रामीण सड़क.
  • 6 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत से जिला चिकित्सालय कोरबा सहित अन्य स्थानों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र.
  • 44 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत 141 रेट्रोफिटिंग.
Last Updated : Jun 18, 2021, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.