ETV Bharat / state

हाथियों के कहर से वन विभाग का अमला भी असुरक्षित

जिले के एतमानगर रेंज में बीती रात वनकर्मियों की गाड़ी के सामने अचानक हाथियों का दल आ धमका. जिसके बाद ड्राइवर ने वाहन घुमा लिया. नहीं तो हाथियों का हमला हो सकता था.

Elephant on the road
सड़क पर हाथी
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 6:17 PM IST

कोरबा: कटघोरा वन मंडल में हाथियों की मौजूदगी से इलाके के ग्रामीण तो डरे हुए हैं ही लेकिन अब वन कर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. मामला दरअसल बीती रात का है जब 20 से अधिक हाथियों का दल एकाएक वनअमले की गाड़ी के सामने आ गया.

एतमानगर रेंज के बीच जंगली हाथी

कल रात करीब साढ़े बारह बजे एतमानगर रेंज के बीच जंगली हाथियों के अचानक सामने आ जाने से वन अमले के हाथ पांव फूल गए, हालांकि समय रहते चालक ने गाड़ी बैक कर लिया, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई. वन कर्मियों ने टॉर्च और सायरन की मदद से हाथियों को वापस जंगल में खदेड़ा और सकुशल वापस लौट गए.

कोरिया: हाथियों की धमक से ग्रामीणों में दहशत


घूम रहा हाथिओं का तीन दल

रेंजर शहादत खान ने बताया कि रेंज में 20 से अधिक हाथियों का दल तीन समूह में अलग-अलग क्षेत्र में घूम रहे हैं. जिसमें दो दंतैल और तीन बेबी एलीफेंट भी शामिल हैं. हाथियों की चहलकदमी से दर्जन भर गांव प्रभावित हैं. जिसमें सालिहा भाठा, गुर्सिया, जटगा, रावणभाठा, बोदरादाड, सहिलभाठा, कोदवारी, कट मोरगा, खोरंगा, मड़ई, रिंगनिया शामिल हैं.

शाम ढलते ही इलाके में छा जाता है सन्नाटा

हाथियों का डेरा पसान और ऐतमानगर के आसपास इलाकों में पसरा है. दिन में हाथी जंगल के अंदर रहते हैं, लेकिन शाम होते ही उनका मूवमेंट शुरू हो जाता है. हाथी चारे-पानी की तलाश में गांव के नजदीक आ जाते हैं. जिसके कारण पिछले कई महीनों से इलाके के ग्रामीण दहशत में हैं. शाम ढलते ही क्षेत्र में वीरानी छा जाती है. कई बार लोग रात भर जागने के लिए भी मजबूर हो जाते हैं.

हाथियों का लगातार उत्पात जारी है. अनाज को नुकसान पहुंचाने के साथ ही लगातार मकानों को तोड़ने की खबर भी सामने आती रहती है. हाथियों की चहलकदमी को देखते हुए कटघोरा डी.एफ.ओ शमा फारुखी ने रेंज अफसरों को मुस्तैद रहने का निर्देश जारी किए हैं. ऐतमानगर परिक्षेत्र के रेंजर शहादत खान को मड़ई के समीप हाथियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. देर रात शहादत खान अपनी टीम के साथ मड़ई के समीप के जंगल से गुजर रहे थे, इसी दौरान जंगल से एक के बाद एक हाथी का समूह गाड़ी के सामने आ धमका.

हाथियों का आतंक जारी

लगातार कोरिया जिले के वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. इसके पहले भी हाथियों के दल ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया था. कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. जिले के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी हाथियों का आगमन जारी है. हाल ही में गरियाबंद के कुंडलभाटा धान संग्रहण केंद्र में घुसकर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने वहां के चौकीदारी की कुचलकर जान ले ली.

कोरबा: कटघोरा वन मंडल में हाथियों की मौजूदगी से इलाके के ग्रामीण तो डरे हुए हैं ही लेकिन अब वन कर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. मामला दरअसल बीती रात का है जब 20 से अधिक हाथियों का दल एकाएक वनअमले की गाड़ी के सामने आ गया.

एतमानगर रेंज के बीच जंगली हाथी

कल रात करीब साढ़े बारह बजे एतमानगर रेंज के बीच जंगली हाथियों के अचानक सामने आ जाने से वन अमले के हाथ पांव फूल गए, हालांकि समय रहते चालक ने गाड़ी बैक कर लिया, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई. वन कर्मियों ने टॉर्च और सायरन की मदद से हाथियों को वापस जंगल में खदेड़ा और सकुशल वापस लौट गए.

कोरिया: हाथियों की धमक से ग्रामीणों में दहशत


घूम रहा हाथिओं का तीन दल

रेंजर शहादत खान ने बताया कि रेंज में 20 से अधिक हाथियों का दल तीन समूह में अलग-अलग क्षेत्र में घूम रहे हैं. जिसमें दो दंतैल और तीन बेबी एलीफेंट भी शामिल हैं. हाथियों की चहलकदमी से दर्जन भर गांव प्रभावित हैं. जिसमें सालिहा भाठा, गुर्सिया, जटगा, रावणभाठा, बोदरादाड, सहिलभाठा, कोदवारी, कट मोरगा, खोरंगा, मड़ई, रिंगनिया शामिल हैं.

शाम ढलते ही इलाके में छा जाता है सन्नाटा

हाथियों का डेरा पसान और ऐतमानगर के आसपास इलाकों में पसरा है. दिन में हाथी जंगल के अंदर रहते हैं, लेकिन शाम होते ही उनका मूवमेंट शुरू हो जाता है. हाथी चारे-पानी की तलाश में गांव के नजदीक आ जाते हैं. जिसके कारण पिछले कई महीनों से इलाके के ग्रामीण दहशत में हैं. शाम ढलते ही क्षेत्र में वीरानी छा जाती है. कई बार लोग रात भर जागने के लिए भी मजबूर हो जाते हैं.

हाथियों का लगातार उत्पात जारी है. अनाज को नुकसान पहुंचाने के साथ ही लगातार मकानों को तोड़ने की खबर भी सामने आती रहती है. हाथियों की चहलकदमी को देखते हुए कटघोरा डी.एफ.ओ शमा फारुखी ने रेंज अफसरों को मुस्तैद रहने का निर्देश जारी किए हैं. ऐतमानगर परिक्षेत्र के रेंजर शहादत खान को मड़ई के समीप हाथियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. देर रात शहादत खान अपनी टीम के साथ मड़ई के समीप के जंगल से गुजर रहे थे, इसी दौरान जंगल से एक के बाद एक हाथी का समूह गाड़ी के सामने आ धमका.

हाथियों का आतंक जारी

लगातार कोरिया जिले के वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. इसके पहले भी हाथियों के दल ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया था. कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. जिले के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी हाथियों का आगमन जारी है. हाल ही में गरियाबंद के कुंडलभाटा धान संग्रहण केंद्र में घुसकर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने वहां के चौकीदारी की कुचलकर जान ले ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.