ETV Bharat / state

Korba live chori : कुसमुंडा में दिनदहाड़े बाइक चोरी, CCTV में चोरी की वारदात कैद - कुसमुंडा में दिनदहाड़े बाइक चोरी

korba crime news कोरबा में चोर किस कदर जनता के ऊपर हावी है इसकी जीती जागती तस्वीर कुसमुंडा में देखने को मिली. चोर रात में चोरी करने के आदी होते हैं. लेकिन कुसमुंडा का ये चोर पुलिस को चुनौती देते हुए दिन दहाड़े बाइक चोरी करके भाग गया. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.जिसके बाद पुलिस ने चोर को तो पकड़ा लेकिन बाइक की बरामदगी नहीं हो सकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 7:00 PM IST

कोरबा : जिले के कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा से दिन के उजाले में बाइक की चोरी हो गई है. कुसमुंडा के विकास नगर कॉलोनी से एक युवक ने देखते ही देखते बाइक की चोरी कर ली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई (footage of bike theft). पुलिस ने एक संदेही को गिरफ्तार भी किया है. जानकारी यह भी मिल रही है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. बाइक चोरी करने वाले संदेही को पुलिस ने जरूर गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाइक अभी बरामद नहीं हुई है.

कैसे हुई चोरी :मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11:00 बजे मनमोहन नामक युवक विकास नगर चर्च लाइन स्थित बी टाइप क्वार्टर में संचालित केबल ऑफिस में काम करने के लिए पहुंचा हुआ था. इस दौरान उसने अपनी काले रंग की होंडा शाइन बाइक क्रमांक CG 12 AS 9867 को ऑफिस के सामने पार्क की. काम खत्म करके जब वह ऑफिस से बाहर निकला. तब मौके से बाइक गायब थी.footage of bike theft in CCTV of Kusmunda


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात :आसपास ढूंढने पर भी उसे बाइक नहीं दिखाई दी. जिसके बाद युवक ने कुसमुंडा थाने में इसकी सूचना दी. कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह वारदात कैद हो गई. जिसमें एक युवक बाइक को चोरी करता हुआ साफ- साफ दिखाई दे रहा है. Korba live chori

ये भी पढ़ें- बोतल बंद शराब में निकला मेंढक,शराबियों का हंगामा

युवक हिरासत में बाइक की तलाश जारी : इस मामले में कुसमुंडा थाना के टीआई राजेश जांगड़े ने बताया कि "बाइक चोरी करते हुए युवक की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर एक संदेही को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, लेकिन बाइक फिलहाल बरामद नहीं हुई है. संदेही युवक से एक दूसरी बाइक बरामद की गई है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.korba crime news

कोरबा : जिले के कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा से दिन के उजाले में बाइक की चोरी हो गई है. कुसमुंडा के विकास नगर कॉलोनी से एक युवक ने देखते ही देखते बाइक की चोरी कर ली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई (footage of bike theft). पुलिस ने एक संदेही को गिरफ्तार भी किया है. जानकारी यह भी मिल रही है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. बाइक चोरी करने वाले संदेही को पुलिस ने जरूर गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाइक अभी बरामद नहीं हुई है.

कैसे हुई चोरी :मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11:00 बजे मनमोहन नामक युवक विकास नगर चर्च लाइन स्थित बी टाइप क्वार्टर में संचालित केबल ऑफिस में काम करने के लिए पहुंचा हुआ था. इस दौरान उसने अपनी काले रंग की होंडा शाइन बाइक क्रमांक CG 12 AS 9867 को ऑफिस के सामने पार्क की. काम खत्म करके जब वह ऑफिस से बाहर निकला. तब मौके से बाइक गायब थी.footage of bike theft in CCTV of Kusmunda


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात :आसपास ढूंढने पर भी उसे बाइक नहीं दिखाई दी. जिसके बाद युवक ने कुसमुंडा थाने में इसकी सूचना दी. कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह वारदात कैद हो गई. जिसमें एक युवक बाइक को चोरी करता हुआ साफ- साफ दिखाई दे रहा है. Korba live chori

ये भी पढ़ें- बोतल बंद शराब में निकला मेंढक,शराबियों का हंगामा

युवक हिरासत में बाइक की तलाश जारी : इस मामले में कुसमुंडा थाना के टीआई राजेश जांगड़े ने बताया कि "बाइक चोरी करते हुए युवक की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर एक संदेही को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, लेकिन बाइक फिलहाल बरामद नहीं हुई है. संदेही युवक से एक दूसरी बाइक बरामद की गई है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.korba crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.